बड़ी खबर:परीक्षा देने जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत,बाइक में सवार दूसरी छात्रा बची बाल-बाल

Contents
उमरिया (संवाद)। जिले के थाना नोरोजाबाद अंतर्गत ग्राम सकरवार स्थित जरहा मार्ग में सुबह 10 बजे हुवे सड़क हादसे में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा गीता पिता नत्थू लाल महार उम्र करींब 17 वर्ष की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई है।घटना के संबंध में बताया गया कि ग्राम जुड़वानी निवासी छात्रा गीता महार अपने सहेली गायत्री पिता शंभु लाल महार के साथ मोटरसाइकिल पर परीक्षा में शामिल होने ग्राम जरहा स्थित विद्यालय जा रही थी, इसी बीच ग्राम सकरवार में सड़क हादसे का शिकार हुई है,और गीता की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना में बाइक चालक एवम गायत्री बाल बाल बच गए है।जानकारी के मुताबिक उक्त घटना अनियंत्रित बोरवेल ट्रक क्र केए.01एमएन 8389 से हुई है, जो सामने की तरफ से आ रहा था।बघटना की जानकारी सम्बंधित नोरोजाबाद पुलिस को दी गई है। फिलहाल घटना की पूरी जानकारी पुलिस के पहुंचने के बाद ही हो पाएगी।
Leave a comment