सीहोर (संवाद)। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में खुले पड़े बोरवेल में एक ढाई साल की मासूम बच्ची जा गिरी है। बोरवेल की गहराई 300 फीट बताई गई है, मासूम को बोरवेल के गड्ढे से बाहर निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया गया है। मौके पर जिला प्रशासन के कलेक्टर और एसपी मौजूद है। इधर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। उनके द्वारा जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि मासूम बच्ची को बोरवेल से निकालने हर संभव प्रयास किया जाए। वहीं मासूम बच्ची को बोरवेल में गिरने की खबर पूरे देश में फैली हुई है। देशभर के लोगों के द्वारा मासूम को सुरक्षित बाहर निकालने की दुआएं की जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक सीहोर जिले नजदीक मुंगावली गांव में गोपाल कुशवाहा के खेत में बोरवेल खुला हुआ था जिसमें सृष्टि कुशवाहा नामक ढाई साल की मासूम बच्ची गिर गई है मासूम सृष्टि के पिता राहुल कुशवाहा का खेत गोपाल कुशवाहा के खेत से लगा हुआ है जहां वह खेती संबंधी कार्य कर रहा था इस दौरान उसकी मासूम बच्ची खुले पड़े बोरवेल में जा गिरी बताया गया कि बीते 1 माह पहले ही गोपाल कुशवाहा ने अपने खेत में बोर कराया था बोर से पानी नहीं निकलने के कारण वह बोर को खुला छोड़ दिया था।
खेत में काम कर रहे राहुल कुशवाहा जब कुछ क्षण बाद बच्ची की तरफ देखा तब वह नहीं थी। यहां वहां देखने के बाद वह बोर की तरफ पहुंचे, जहां बच्ची बोर में गिरना पाया गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर जिला प्रशासन के कलेक्टर और एसपी सहित पूरा सरकारी अमला मौके पर पहुंच गया और आनन-फानन में बच्ची को बोर से निकालने प्रयास किया जाने लगा। घटना की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जैसे ही मिली वह तुरंत सीहोर जिला प्रशासन से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया है कि किसी भी कीमत पर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जाए।
जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम के द्वारा आनन-फानन में जेसीबी बुलाई गई जिससे बोर के बगल से बराबर का गड्डा बनाया जा सके। इधर ऑक्सीजन सिलेंडर को भी बोर के माध्यम से बच्ची तक पहुंचाया गया है। जिससे उसे पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती रहे। बताया गया कि बोरवेल में लगभग 50 फीट की गहराई में बच्ची फंसी हुई है जिसे निकालने की पूरी कवायद की जा रही है।
बता दें कि सीहोर का मुंगावली गांव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है जहां ढाई साल की मासूम सृष्टि बोरवेल में गिरी है इधर यह खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गई है देशभर से लोग दुआएं कर रहे हैं की मासूम बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।