शहडोल।थाना बुढा़र क्षेत्रांतर्गत दिनांक 05-02-2022 को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली की सोन नदी बटली घाट ग्राम जरवाही में कुछ लोग अपना ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से रेत उत्खनन कर लोड कर रहे हैं ।जिस पर बुढार पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किए तो एक नीले रंग का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 3757 मय रेत लोड मिला। ट्रैक्टर चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रोहिणी प्रसाद यादव पिता छोटेलाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी जरवाही का होना बताया ! पुलिस द्वारा रेत के उत्खनन एवं परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगने पर उसने कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया ।जिस पर बुढार पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को मय रेत लोड जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। आरोपी चालक के विरुद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार राजेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक भारत प्रताप सिंह, प्रभात सिंह एवं आरक्षक सनत कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही !
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारे
किसान भाई ही मध्यप्रदेश की
अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।
किसानों का हित हमारे लिए
सर्वोपरि है। सरकार का हर
निर्णय किसानों के कल्याण को
ध्यान में रखकर ल - 18/10/2025