सिंगरौली (संवाद)। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भाजपा विधायक के पुत्र के ऊपर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। विधायक पुत्र के द्वारा सिंगरौली के बूढ़ी माता मंदिर के पास 2 दिन पहले एक आदिवासी युवक को गोली मारी गई थी, तब से वह फरार चल रहा है। पुलिस के द्वारा आरोपी विधायक पुत्र के खिलाफ धारा 307, 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है।
Contents
सिंगरौली (संवाद)। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भाजपा विधायक के पुत्र के ऊपर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। विधायक पुत्र के द्वारा सिंगरौली के बूढ़ी माता मंदिर के पास 2 दिन पहले एक आदिवासी युवक को गोली मारी गई थी, तब से वह फरार चल रहा है। पुलिस के द्वारा आरोपी विधायक पुत्र के खिलाफ धारा 307, 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है।घटना की जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार की देर शाम सिंगरौली के विधायक राम लल्लू वैश्य के पुत्र विवेक वैश्य किसी काम से गुरुवार की देर शाम बूढ़ी माता मंदिर की तरफ गया था। जहां उसका सूर्या खैबर नामक एक आदिवासी युवक के साथ विवाद हो गया। धीरे-धीरे विवाद इतना गहरा गया कि विधायक के पुत्र विवेक ने अपने पास रखे पिस्टल से आदिवासी युवक को गोली मार दी। गोली युवक के दाहिने हाथ में लगी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया है, जहां उसका इलाज जारी है। इधर गोली मारकर आरोपी युवक विवेक मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पीड़ित आदिवासी युवक के बयान के आधार पर विधायक के बेटे विवेक वैश्य के खिलाफ धारा 307 25 27 आर्मी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के द्वारा लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही है। वही जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपी विधायक के बेटे पर 10 हजार के इनाम की घोषणा की है।भाजपा विधायक राम लल्लू वैसे के बेटे विवेक के द्वारा एक आदिवासी युवक को गोली मारने से आदिवासी समाज बेहद खफा है। समाज और विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी ने एसपी को ज्ञापन देकर आरोपी विवेक वैश्य को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। इधर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि आरोपी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। उसके ऊपर अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।