बीएससी पढ़ने वाली छात्रा एक सप्ताह से लापता,तलाश में जुटी पुलिस

उमरिया (संवाद)। जिले के जिला मुख्याल के महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी की एक आदिवासी छात्रा करीब 6 दिनों से ग्राम मझगवां अपने घर से लापता बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस छात्रा की पतासाजी के प्रयास में जुटी है। परन्तु अभी तक कामयाबी नही मिल सकी है। इस मामले में लापता छात्रा की माता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने गुमइंसान की कायमी भी की है।
इस संबंध में बताया गया कि उमरिया कालेज में अध्ययनरत लापता छात्रा मुख्यालय स्थित कन्या छात्रावास में रहकर शैक्षणिक कार्य कर रही थी।घटना दिनांक 29 अप्रैल की दोपहर छात्रा ने आवेदन देकर अपने परिजनों के कहने पर घरेलू कार्य से ग्राम मझगवां चली गई थी। परिजनों की माने तो घटना दिनांक के दिन ही शाम 5 बजे छात्रा सन्दिग्ध अवस्था मे गायब हो गई। बेटी के लापता होने के बाद से ही परिजनों का बुरा हाल है। इस बीच परिजनों ने अपने रिश्तेदारों एवम सगे सम्बन्धियों के यहां भी पतासाजी के प्रयास कर रहे है। फिलहाल छात्रा का कोई पता नही चल सका है। देखना होगा लापता छात्रा की तलाश में जुटी पुलिस को कब तक पतासाजी के प्रयास में कामयाबी मिल पाती है।
Leave a comment