बाघों के गढ़ बांधवगढ़ में 26 मार्च को आएंगे नए मेहमान बारहसिंघा,पूरी प्रक्रिया में वनमंत्री विजय शाह की नजर

Editor in cheif
2 Min Read
उमरिया (संवाद)। बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बहुप्रतीक्षित बारहसिंघा के पुनर्स्थापन को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है, और जल्द ही कान्हा नेशनल पार्क से बारहसिंघा की पहेली खेप मे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लाए जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया में जहां एनटीसीए सहित वन विभाग, वाइल्ड लाइफ की ओर से तमाम मंजूरी ली जा चुकी है। इसके अलावा प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह की इस पूरी प्रक्रिया में विशेष नजर रहेगी। जिसे लेकर वन मंत्री विजय शाह 25 मार्च को शाम बांधवगढ़ पहुंच जाएंगे और 26 मार्च को सुबह 10 बजे बांधवगढ़ के मगधी स्थित बनाए गए एंक्लोजर में बारहसिंघा को रिलीज करेंगे। इसी के साथ एक टाइगर को भी एंक्लोजर से जंगल में रिलीज किया जाएगा।
पहली खेप में आएंगे करीब15 बारहसिंघा
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम 25 मार्च को कान्हा राष्ट्रीय उद्यान पहुंच जाएगी और 26 मार्च को प्रातः बारहसिंघा लेकर बांधवगढ़ पहुंचेगी। जहां बांधवगढ़ के मगधी में बनाए गए एंक्लोजर में प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह बारहसिंघा को रिलीज करेंगे। बताया गया कि एक बार में लगभग 15 बारहसिंघा बांधवगढ़ आएंगे। इसके अलावा इसी दिन बांधवगढ़ के मगधी  जॉन के बाडे में रह रहे तीन बाघों में से एक बाघ को जंगल में रिलीज किया जाएगा।
प्रबंधन ने की तैयारियां पूर्ण
कान्हा नेशनल पार्क से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लाए जा रहे बारहसिंघा के पुनर्स्थापन के लिए बांधवगढ़ के मगधी क्षेत्र में लगभग100 हेक्टेयर का एंक्लोजर बनाया गया है। इसमें  कुछ दिनों तक बारहसिंघा को रखा जाएगा। इसके बाद नियमानुसार उन्हें जंगल में रिलीज किया जाएगा। एंक्लोजर और तमाम सारी प्रक्रियाएं पहले ही पूर्ण कर ली गई हैं और बारहसिंघाे की देखरेख के लिए क्षेत्र पूरी तरीके से तैयार है।
Photo: Harpreet singh dhillo
Share This Article
47 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *