बांधवगढ़ : पर्यटकों के लिए टाइगर सफ़ारी की ऑफलाइन टिकट हुई शुरू

0
308

उमरिया (संवाद)। बाघों के दीदार करने पहुंचने वाले पर्यटकों को अब मायूस नहीं होना पड़ेगा। हाल ही में ऑफलाइन मिलने वाली टिकट को बंद कर दिया गया था, जिसके चलते दूर दराज से आने वाले वन्यजीव प्रेमीयों में निराशा छा गई थी। लिहाज़ा प्रबंधन द्वारा अपने निर्णय को वापस लेते हुए, पुनः ऑफलाइन टिकट शुरू कर दिया गया। जिन पर्यटकों द्वारा ऑनलाइन टिकट नहीं बुक कर पाते थे, वे ऑफलाइन टिकट लेकर जंगल सफ़ारी का आनंद उठा सकते हैं।

काउंटर टिकट बंद हो जाने से पर्यटकों की समयस्याएं बढ़ गईं थी, अब तत्काल की टिकट काउंटर से चालू हो जाने से कोई भी पर्यटक बिना जंगल सफारी किये हुए नही लौट रहें हैं। बता दें कि कोर क्षेत्र में सुबह और शाम की सफ़ारी मिलाकर 147 टिकट होती हैं, जिसमे सुबह 75 टिकट और शाम को 72 टिकट में 80 प्रतिशत टिकट आनलाइन बुक हो जाती है, और शेष 20 प्रतिशत टिकट तत्काल में कांऊटर से दिये जाते हैं। उक्त टिकट को सैलानी टिकट काउंटर क्यू मे खड़े होकर टिकट प्राप्त करते हैं, और जंगल सफारी का लुप्त उठाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here