बस हादसे में RTO को सस्पेंड करने मंत्री ने दिए निर्देश,मृतकों की संख्या हुई 24,इलाके में मचा हाहाकार

Editor in cheif
4 Min Read
खरगोन (संवाद)। जिले के डोंगरगांव- दसंगा के बीच पुल से गिरी यात्री बस में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब मृतकों की संख्या 24 हो गई। जबकि कुल 46 घायलों में से 11 को इंदौर रेफर किया गया है और 35 का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस हादसे ने न केवल जिले बल्कि प्रदेशभर में हाहाकार मचा दिया है। आनन फानन में सड़क हादसे में घायलों का हाल जानने प्रभारी मंत्री कमल पटेल मंगलवार दोपहर 3.30 बजे जिला अस्पताल पहुंचे । जिला अस्पताल में उपचाररत मरीजो के हाल जानने के बाद चिकित्सको को दिए समुचित उपचार के निर्देश।
मंत्री पटेल ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि घटना ह्रदय विदारक है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए खरगोन एआरटीओ बरखा गौड़ को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा हादसे में चालक की लापरवाही के साथ आरटीओ भी जिम्मेदार है। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। उन्होनें कहा स्थानीय प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री निरंतर सम्पर्क कर हादसे की जानकारी ले रहे है। मृतकों एवं घायलों के परिजनों को हरसंभव मदद की जाएगी।
आज सुबह खरगोन में एक सवारी बस 50 फीट ऊंचे पुल से बोराड नदी में गिर गई। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। नदी सूखी होने से घायलों की संख्या ज्यादा है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 15 लोगों की मौत हुई है। जबकि, मौतों का आंकड़ा बढ़कर 20 तक पहुंच सकता है। यह बस श्रीखंडी से इंदौर जा रही थी बस सुबह साढ़े 8 बजे दंसगा, डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। एमएसटी हीरामणि ट्रैवल्स की बस (एमपी 10 पी 7755) ओवरलोडेड थी। मृतकों में बस का ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर भी शामिल है।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस के जवान घायलों की मदद करने में लगे हैं। हादसे की सूचना मिलने पर खरगोन के एसपी, कलेक्टर और विधायक घटनास्थल पर पहुंचे हैं। यह हादसा खरगोन-ठीकरी मार्ग पर दसंगा गांव में हुआ है। बस नदी पर बने पुल से गुजर रही थी, जब वह एकाएक नीचे गिर गई। जोर से आवाज आई और अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे विधायक रवि जोशी से बातचीत में ग्रामीणों ने कहा कि रोजाना बसें ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में गुजरती है। कई बार हमने बस वालों को टोका, लेकिन वह लोग दादागिरी करते हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है। जहा घायलों का उपचार जारी है।
सीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार और दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *