● मां सरस्वती का पूजन कर छोटे-छोटे बच्चों को वितरण किया किताबें
उमरिया(संवाद)। जिले के सक्रिय युवाओं की टीम के द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पाली के ग्रामीण क्षेत्र एवं वार्डों में चिन्हित स्थानों आंगनवाड़ी केंद्रों पर मां सरस्वती जी की चित्र पटल पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण व वार्डों के छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा की सामग्री जैसे स्लेट बत्ती पहाड़ा आदि एवं मिष्ठान बिस्किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिरासनी इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर पवन सम्भर, पाली थाना से प्रधान आरक्षक शैलेंद्र दुबे,युवा हिमांशु तिवारी,पारस सिंह, आगनबाडी कार्यकर्ता सीमा केवट उपस्थित रहे।
पवन सम्भर बताते हुए कहा कि हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का बहुत अधिक महत्व होता है। शास्त्रों में बसंत पंचमी को सर्वसिद्ध मुहूर्त के रूप में माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन शुभ काम करना फलदायी होता है। ऐसा माना गया है कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य करने के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है।युवा टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि बसंत पंचमी का बहुत महत्व होता है इस अवसर पर हमारी टीम के द्वारा पाली के ग्रामीण व वार्डाे आंगनबाड़ी केंद्रों में मां सरस्वती चित्र पटल पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पश्चात सभी छोटे छोटे नन्हे नन्हे बच्चों को शिक्षा सामग्री प्रदान की गई। एवं सभी छोटे छोटे बच्चों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर युवा हिमांशु तिवारी, पारस सिंह, अनीता कोल, चंचल साहू जय साहू शिवानी साहू सनी पटेल ऋषभ त्रिपाठी महेंद्र तिवारी लक्ष्मी सिंह ज्योति विश्वकर्मा रेणुका ठाकुर एवं सभी उपस्थित रहे।