बरगद की छांव में दीदी का दरबार,कई महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण कर की चर्चा

Editor in cheif
5 Min Read
During the stay of the district, Minister of Tribal Affairs Department of Madhya Pradesh Government, Ms. Meena Singh (Didi) constantly toured the area, inspected the important works for the general public in the area and tried to get the quality of work done in a better way. Huh. For this, they also direct the officers and employees of the concerned department. Didi when people don’t want to come out of cooler, AC in their homes
Despite the temperature of 45 degrees, the hot afternoon spends the whole time with the general public of the area.
उमरिया/मानपुर (संवाद)। जिले के प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश शासन की जनजाति कार्य विभाग मंत्री सुश्री मीना सिंह (दीदी) लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र में चल रहे आम जनता के लिए महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता और बेहतर तरीके से कार्य किए जाने के प्रयास में रहती हैं। इसके लिए वे संबंधित विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित भी करती हैं।
निरीक्षण के बाद दीदी पेड़ के नीचे जनता दरबार लगाकर आम जनता को भी महत्वपूर्ण विकास कार्यों के बारे में जानकारी देती हैं। इसके अलावा दीदी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी देती है। वही क्षेत्रवासियों को योजनाओं से लाभान्वित करने लोगों से इस बाबत जानकारी भी लेती हैं। जनता दरबार में उपस्थित जनसमुदाय अपने परेशानियों या जरूरतमंदों की जरूरत को देखते हुए उनकी जरूरतों व परेशानियों का निराकरण आन स्पाट करती हैं।
तपती दोपहरी में जब लोग अपने घरों में कूलर,एसी में रहते हैं, और बाहर निकलने से परहेज करते हैं, तब दीदी 44/45 डिग्री के तापमान में पूरी दोपहरी अपने ग्रामीण क्षेत्र के गांव में आम जनता के साथ व्यतीत करती हैं। कभी किसी के घर में तो कभी किसी पेड़ की छांव में बैठ कर जनता से रूबरू होकर उनका हालचाल जानती हैं। इस बीच दीदी मानपुर जनपद के ग्राम भोलगढ़ पहुंचकर गांव और आसपास की आम जनता के साथ बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर उनके कुशल क्षेम की जानकारी ली है। वहीं शासन की योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राजस्व संबंधित नामांतरण,बंटवारा,फौती नामांतरण, लाड़ली लक्ष्मी योजना, अजीविका मिशन के द्वारा संचालित सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाले सामूहिक विवाह की भी जानकारी दी है। साथ ही कहा है कि सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले लोग जनपद कार्यालय या ग्राम पंचायत के सचिव,सरपंच के पास आवेदन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
दीदी लगातार क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आम जनता से मुलाकात के अलावा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी लेती हैं। और स्वयं वहां जाकर कार्यों का निरीक्षण करती है। दीदी इस 2 दिन में क्षेत्र में चल रहे मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम भोलगढ़ के पास सोन नदी में लोक निर्माण विभाग द्वारा 35 करोड़ रूपये की लागत से बनाएं जा रहे पुल का निरीक्षण किया। इस पुल का कार्य 2024 तक पूर्ण होने की उम्मीद है। पुल के बन जानें से शहडोल जिले का सीधा जुड़ाव डूब प्रभावित क्षेत्रों से हो जाएगा।
इसी के साथ मानपुर विकासखण्ड के झाल फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश जबलपुर से आये मैनेजर यस ए खान को दिए। गौरतलब है कि टंकी का निर्माण 221.74 लाख रूपये की लागत से कराया गया है। जिससे 122 ग्रामों मे पानी की सप्लाई का टारगेट रखा गया है। कनेक्शन हो जाने पर 32000 परिवार के 189816  लोगों को पीने का पानी मिलेगा। वर्तमान में 27 ग्रामों मे पीने के पानी की सप्लाई की जा रही है।
दीदी के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सदस्य मौजीलाल, विमल शर्मा जनपद सदस्य ,एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, सीईओ जनपद पंचायत राजेंन्द्र शुक्ला, तहसीलदार, टीआई , सरपंच सचिव सहित जबलपुर से आये मैनेजर यस ए खान एवं सरपंच मुड़गुड़ी और भोलगढ उपस्थित रहे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *