बड़ी खबर: खूंखार हाथियों का दल पहुंचा शहरी क्षेत्र में लोगों में भय का माहौल,जानिए कहां हुई हांथियों कि दस्तक
Big news: A team of dreaded elephants arrived in the urban area, there was an atmosphere of fear among the people, know where the elephants were knocked
शहडोल (संवाद) बड़ी खबर शहडोल जिले के धनपुरी शहरी क्षेत्र से है जहां जंगली और खूंखार हाथियों का एक दल अब जंगल व ग्रामीण इलाके को छोड़कर शहर की ओर रुख कर लिया है। ताजा घटनाक्रम बीती रात्रि धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 से है जहां जंगली हांथियों के पहुंचने की जानकारी सामने आई है जहां इस वार्ड के निवासी ददन के बाड़ी में लगी सब्जियों को तहस-नहस कर दिया और वहीं पर लगे मोटर पंप को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक लगातार जयसिंहनगर, अमझोर और बुढार वन परिक्षेत्र में कुछ दिनों से जंगली हाथी विचरण कर रहे है। जिसमे जंगली हाथियों के दो दलों में से एक दल अब बुढार वन परीक्षेत्र से लगा धनपुरी नगरपालिका एरिया के वार्ड नंबर 21 में हाथियों के पहुंचने से इलाके में तरह-तरह की चिंताएं जताई जा रहे हैं।
हाल ही में 5 ग्रामीणों की हुई थी मौत
जिले के जयसिंहनगर व अमझोर परिक्षेत्र में छत्तीसगढ़ से जनकपुर के रास्ते 9 की संख्या में जंगली हाथियों का दल पहुंचा था जिसके बाद वह इस इलाके में डेरा जमा चुके हैं। वहीं 15 दिवस पहले 5 ग्रामीणों को भी कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया था। इसके अलावा ग्रामीणों की खेती-फसल व उनके घरों-मकानों को आए दिन निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन कुछ दिनों से एक दूसरा हाथियों का दल भी इसी इलाके में देखा गया है। लेकिन बीती रात हाथियों के दूसरे दल लगभग 3 की संख्या में धनपुरी के नगरीय क्षेत्र के वार्ड नम्बर 21 की सीमा में विचरण करते देखा गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों में चिंता साफ झलक रही है। हालांकि वन विभाग व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम इन जंगली हाथियों की लगातार चौकसी कर रहा है।और इंसानों को इस खतरे से आगाह कर रहा है।
लगातार कराई जा रही मुनादी
वन क्षेत्र से लगे दर्जनभर से ज्यादा गावों में जंगली हाथी के खतरे को लेकर लगातार मुनादी कराई जा रही है। कि लोग जंगल की ओर ना जाएं हांथीयो से खतरा है। लेकिन अब जंगली हाथी गांव में घुसकर ही गांव के घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं और दहशत का माहौल बना हुआ है। वही ड्रोन कैमरे से भी हाथियों पर नजर रखी जा रही है। लगातार हाथी जंगल से बाहर गांव में घुसकर दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
वन विभाग के पास हाथियों से बचाव के लिए कोई संसाधन नहीं है। बाहर से एक्सपर्ट बुलाए गए हैं जो जंगली हाथियों के स्वभाव को समझने की कोशिश कर रहे हैं।जंगली हाथियों का एक दूसरा दल दल भी बुढार वन क्षेत्र क्षेत्र में घूम रहा है इस दल में तीन हाथी है जो गांव के आसपस ही नजर आ रहे हैं। इन हाथियों ने भी कच्चे मकानों में तोड़फोड़ का नुकसान पहुंचाया है और फसलों को रौंद दिया है जिससे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण और किसान प्रभावित हुए हैं।
मुआवजा देने का प्रावधान
शहडोल वन मंडल के डीएफओ गौरव चौधरी ने बताया कि हाथियों का दल कई दिनों से इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है, जबकि हाथियों के द्वारा ग्रामीणों की फसलों पेड़ और उनके घरों को भी नुकसान पहुंचाया है जिस का आकलन कर विभाग द्वारा मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। हाथियों पर नजर रखी जा रही है और विभागीय नियमानुसार सुरक्षा के भी इंतजाम किए जा रहे हैं लोगों को समझाइश भी दी जा रही है कि हाथी के विचरण वाले क्षेत्र में ना जाएं।