बंद कोयला खदान हादसे मामले में धनपुरी टीआई और एक एसआई लाइन अटैच,इधर कोल प्रबंधन के ऊपर FIR दर्ज

Editor in cheif
2 Min Read
शहडोल (संवाद)। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़ी यूजी माइंस कबाड़ीयों के द्वारा चोरी-छिपे लोहा और मशीनों के कलपुर्जे निकालने के उद्देश्य मजदूरों को खदान के अंदर घुसाया गया था जिसमें जहरीली गैस के रिसाव होने से सभी मजदूरों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई मरने वालों की संख्या 7 पहुंच गई। रेस्क्यू टीम ने खदान से 7 शव बरामद कर लिया है।
इस बड़ी घटना से जहां पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा है, वही प्रशासनिक अमला भी सकते मे हैं। प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर पुलिस ने कोल प्रबंधन के ऊपर एफ आई आर दर्ज की है। वही धनपुरी थाना प्रभारी रतनामवर शुक्ला और एक एस आई गुलाम हुसैन को लाइन अटैच कर दिया। इसके अलावा कबाड़ कारोबारी राजा खान के ठिकाने से चोरी का लोहा बड़ी मात्रा में बरामद हुआ है जिस पर पुलिस ने राजा खान के ऊपर एफ आई आर दर्ज की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धनपुरी क्षेत्र में बंद पड़े कई कोयला खदानों से कबाड़ कारोबारियों के द्वारा चोरी छुपे उन खदानों से कबाड़ निकाला जाता है जिसमें लोहा सहित कई महत्वपूर्ण मशीनों के कलपुर्जे शामिल होते हैं यह कारोबार काफी समय से कबाड़ कार्बो कारोबारियों के द्वारा किया जाता रहा है जिसमें स्थानीय पुलिस थाने के टीआई और उस क्षेत्र के बीट प्रभारी एसआई की सांठगांठ होना बताया गया है। इन पुलिस अधिकारियों के द्वारा कारोबारियों से महीने की मोटी रकम लेकर कबाड़ कारोबारी को खुली छूट दे देते हैं।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *