फर्जी ट्वीट में फंसी प्रियंका गांधी,गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार कहा होगी कानूनी कार्यवाही

0
359
भोपाल (संवाद)। कांग्रेसी नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा की एक टूटने बीजेपी में घमासान मचा दिया है, तो वही उस फर्जी ट्वीट से वह खुद भी फंसते नजर आ रही हैं। प्रियंका की ट्वीट पर पलटवार करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की सरकार के खिलाफ जो ट्वीट की गई है उसका प्रमाण दो। अन्यथा वह कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हैं।
प्रियंका गांधी की ट्वीट को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दा विहीन पार्टी हो चुकी है। उनके पास अब कुछ भी नहीं बचा है, इसलिए वह झूठ और फर्जी वाले का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं है फिर चाहे वह दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और अरुण यादव ने आपके भाई राहुल गांधी से झूठ कहलवा दिया गया कि मध्य प्रदेश में 2 लाख का कर्जा है जबकि सरासर यह झूठ है।
अब यहां के कांग्रेसी नेता आप से भी कोई फर्जी पत्र को लेकर आपको भी झूठा बना दिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार में कमीशन बाजी से संबंधित कोई फर्जी पत्र को लेकर आपने जो सरकार के खिलाफ ट्वीट किया है उसका प्रमाण देना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं पर अब जनता को वैसे भी भरोसा नहीं रहा। अब फर्जी पत्र और ट्वीट के माध्यम से स्वयं और आपकी किरकिरी करा रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि फर्जी पत्र में कौन है अवस्थी जी यह क्या करते हैं इनकी क्या संस्था है। इसके बारे में आपको खुलकर स्पष्ठ तौर बताना होगा। नहीं तो ऐसी गंदी राजनीति करने के लिए या किसी पार्टी को बदनाम करने के लिए करते हैं तो हमारे पास सारे रास्ते खुले हैं। इस मामले में कांग्रेस के द्वारा स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता है तो उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चेताया की हम इस मामले में वह एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here