उमरिया (संवाद)। जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां ने बताया कि फरियादी रविशकर कतिया (नगौत्रा ) पिता श्यामचरण उम्र 61 साल निवासी नईका दुकाई थाना नौरोजाबाद ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 सिंतबर 022 को रामलीला आयोजन कराए जाने की मीटिंग जोहिला भवन मेें थी, ।मीटिंग के बाद मैं अपने घर जा रहा था,। पीपल चौक के पास रात्रि के समय बल्ला मुसलमान बाजारपुर वाला मिला और रोककर खर्चे के लिए 500 रूपये मांगने लगा । पैसा नही होने की बात कहनें पर उसके द्वारा गाली गालौच कर मारपीट की गई। होहल्ला करने पर अंकित बर्मन, झाला नरेश और कई लोग आ गए जिसके बाद बल्ला मुसलमान जान से मारनें की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद मे अपराध क्रमांक 292/2021 धारा 341, 294, 327, 506 ताहि तथा 3(1) द , ध एससी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामलें मे आरोपी बल्ला उर्फ मुनउअर खान पिता अनवर खान उम्र 35 साल निवासी बाजारपुरा थाना नौरोजाबाद घटना दिनांक से फरार हो गया जिसकी पतासाजी के हर संभव प्रयास किए जा रहे है, लेकिन उसका कोई पता नही चल सका।
जिस पर पुलिस अधीक्षक उमरिया ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमंक में दिए गए प्रावधानों के तहत उदघोषणा की है कि जो कोई व्यक्तिा आरोपी बल्ला उर्फ मुनउअर खान पिता अनवर खान उम्र 35 साल निवासी बाजारपुर थाना नौरोजाबाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की मदद करेगा या गिरफ्तारी हेतु विश्वसनीय सूचना देगा, जिससे आरोपी गिरफ्तार हो सके, को पंाच हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। ईनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक उमरिया का होगा।