प्रभारी सचिव ने अमृत सरोवर और आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद) आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रोहनियां में बनाएं जा रहे अमृत सरोवर का प्रदेश के खनिज विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव सुखबीर सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। अमृत सरोवर का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा 14 लाख 99 हजार रूपये की लागत से किया जा रहा है। तालाब का कैचमेंट एरिया 120हे0 है तथा तालाब की जलधारा क्षमता 15 हजार घनमीटर है। तालाब का निर्माण किलहा कबरा नाले पर किया जा रहा है।
 प्रमुख सचिव खनिज सुखबीर सिंह ने निरीक्षण के पश्चात तालाब की पडल भरानें तथा निर्माण के दौरान नियमित मॉनीटरिंग करनें के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिले में बनाएं जा रहे अमृत सरोवर का कार्य बरसात के पूर्व करा लिया जाए। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि मानपुर जनपद पंचायत में 26 अमृत सरोवर बनानें की योजना है, इनमें से 12 अमृत सरोवर का कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा आर एस धुर्वे , सीईओ जनपद मानपुर राजेंद्र शुक्ला, एसडीओ इनावती तथा उपयंत्री सोनी उपस्थित रहे।
इसके अलावा प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने ग्राम रोहनिया के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया है।

बता दे कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
के मंशानुरूप जनभागीदारी से आंगनवाड़ियों को संवारना है। आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों के बौद्धिक विकास में खिलौनों, पुस्तकों सहित अन्य सामग्री की महत्वपूर्ण भूमिका है।
आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के उम्र के हिसाब से पर्याप्त संख्या में खिलौने उपलब्ध होने पर बच्चों का बौद्धिक, मानसिक विकास होगा और केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ेगी।जिसके लिए आंगनवाड़ी केन्द्र में खिलौना संग्रहण के लिये प्रारंभ किये जा रहे अभियान के तहत प्रमुख सचिव ने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर स्थितियों का जायजा लिया है। इस बीच उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका और वहां मौजूद खाना बनाने वाली महिला से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे जानकारी ली है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *