अनूपपुर (संवाद)। जिले की प्रभारी मंत्री एवम जनजातीय कार्य विभाग मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिले के सभी विभागों की समीक्षा बैठक में शामिल हुई और समीक्षा बैठक दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्माण कार्य सहित तमाम हितग्राही मूलक कार्यो को समय सीमा के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही उन्होंने ने सभी को निर्देशित किया है कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी काम समय-सीमा में पूरा कराकर जनता को इसका सीधा लाभ देना सुनिश्चित करें। जिले के विभिन्न सड़कों व पुलों का कार्य लंबित होने से शासन द्वारा जनहित में प्रदाय सुविधाओं का लाभ कार्य की तत्परता न होने से समय पर आम जनों को नही मिल पाता है। इस हेतु विभागीय अधिकारी सक्रिय रहकर समय पर कार्य को पूर्ण कराएं। उक्ताशय के निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में विभिन्न निर्माण कार्यों व हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा करते हुए मध्यप्रदेश शासन की जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने दिए। समीक्षा बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, वन मण्डलाधिकारी डॉ. ए. अंसारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद पंचायतों के सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले में किए गए विशेष कार्यों के संबंध में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों को सशक्त करने के लिए कार्य किया जा रहा है। स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा कोविड वैक्सीनेशन, तिरंगा झण्डा अभियान के साथ-साथ कोदो प्रोसेसिंग यूनिट के माध्यम से कोदो के प्रसंस्करण के कार्य के साथ ही कृत्रिम तरीके से शहद बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य विभिन्न आजीविका आधारित गतिविधियां ग्रामीण महिलाओं के द्वारा की जा रही है। आजीविका मिशन के अंतर्गत कलस्टर आधारित गतिविधि के तहत समूहों के माध्यम से बड़े कार्य करने की भी कार्ययोजना है। उन्होंने बताया कि औषधीय खेती को जिले में प्रोत्साहित करने के लिए फसल विविधीकरण कार्यक्रम के माध्यम से लेमनग्रास की खेती लगभग 85 एकड़ में करने का कार्य भी किया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए बेहतर कार्य किए जांए। जिससे उनका आर्थिक उन्नयन हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित कोविड वैक्सीनेशन अभियान की जानकारी लेते हुए शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर वैक्सीनेशन के कार्य को पूर्ण किया जाए। कोविड काल में कोविड की बीमारी से मृतकों के परिवार को पात्रतानुसार कोविड अनुदान के प्रकरणों पर सहानुभूतिपूर्वक कार्यवाही करने को कहा। प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिले के भालूमाड़ा क्षेत्र में चिकित्सक की पदस्थापना के संबंध में बैठक में मौजूद सीएमएचओ को निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग अंतर्गत किसानों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए खरीफ 2022 के लिए यूरिया एवं डीएपी खाद की पर्याप्ता के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को अनुदान प्रदान करने वाली योजनाओं में पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाए। पशुपालन विभाग द्वारा मिल्क चिलिंग प्लांट के संबंध में जानकारी दी गई, जिस पर प्रभारी मंत्री ने कार्य की सराहना करते हुए डेयरी के कार्य को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जहां विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हैं उन्हें शीघ्र बदलने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विद्युत विभाग से कनेक्शन जोड़ने का कार्य भी शीघ्रता से किया जाए। बैठक में लोक निर्माण विभाग और पीआईयू के अंतर्गत स्वीकृत सड़क के कार्यों तथा भवनों के निर्माण के कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग अंतर्गत निर्मित बांधों के लिए किसानों की ली गई भूमि का मुआवजा वितरित करने के भी निर्देश दिए तथा विभागीय अधिकारियों को कहा गया कि जल संरचनाओं का लाभ किसानों को मिले इसके लिए केनाल का सुदृढ़ीकरण किया जाए, जिससे किसानों को खेती में फायदा हो सके। खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के भण्डारण में गुणवत्ताविहीन खाद्यान्न पाए जाने के मामले की जांच कर पुलिस प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने समीक्षा के दौरान खाद्यान्न उपभोक्ताओं की सुविधा विस्तार के लिए विभागीय अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के निर्देष दिए। विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में खाद्यान्न की सहज उपलब्धता के लिए 7 नई दुकाने खोलने के संबंध में जानकारी दी गई। वन विभाग के अंतर्गत विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों से संबंधित वन भूमि में संचालित कार्यों के संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र के संबंध में कार्यवाही समय पर पूर्ण करने को कहा। सेतु निगम के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने चचाई बाबा कुटीर पुल, अनूपपुर शहर के रेलवे फाटक पर निर्मित फ्लाई ओव्हर ब्रिज तथा जिले के अन्य स्थानों पर बन रहे ब्रिज के कार्य के संबंध में तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए निर्माण कार्य पूर्ण कर आम जनों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एमपीआरडीसी के कार्यों की समीक्षा के दौरान किरर घाट मार्ग, करपा सरई मार्ग सहित अन्य स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर जनता को आवागमन हेतु सुलभ मार्ग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने हर घर नल से जल उपलब्धता के संचालित कार्यों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए गए कि बड़ी जल संरचनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक आबादी को नल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। इस संबंध में जल जीवन मिशन तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने संचालित जल योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा की।