प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद,कई वार्डों में स्थिति स्पष्ट तो कई जगह निर्दलीय दे रहे टक्कर

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद) नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर पालिका उमरिया में प्रथम चरण 6 जुलाई को हुए मतदान में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। जहां एक ओर 108 साल की बुजुर्ग महिला ने वोट किया तो वहीं युवाओं और महिलाओं में भी खाद खासा उत्साह देखने को मिला है। सुबह से ही मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचे और उत्साहित होकर मतदान किया। इस बीच लगातार 2 से 3 घंटे तक बारिश भी होती रही लेकिन मतदान बराबर चलता रहा। 
नगरपालिका उमरिया के 24 वार्डों में जहां वार्ड नंबर 14 में मतों का प्रतिशत सर्वाधिक 88.4 प्रतिशल रहा है, वही सबसे कम वोट वार्ड नंबर 12 में डाले गए हैं, यहां पर मतों का प्रतिशत 43.5 रहा है। 
नगर पालिका उमरिया में मतदान के एक दिन पहले जो रुझान मिल रहे थे, उसमें मतदाताओं ने मतदान करने के समय बदलाव किया है जिससे अब मतदान के पश्चात कई वार्डों का समीकरण बिगड़ता दिख रहा है। वार्ड नंबर 3,5,6,11,16 व 20 को छोड़कर लगभग वार्डों में स्थिति स्पष्ट है। इसके अलावा वार्ड नंबर 3,11,17,19,22 और 23 में निर्दलीय प्रत्याशी जोर लगाए हुए हैं।
बहरहाल मतगणना होने तक कयासों का बाजार गर्म रहेगा और प्रतिदन हार जीत के अनुमान लगाए जाते रहेंगे। मतगणना की तारीख 17 जुलाई को ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि किस वार्ड से किसने जीत हासिल की है।
देखिये किस वार्ड में कितने मत डाले गए है।

वार्ड नंबर 1-522 मत पड़े,      कुल मतदाता-625,

वार्ड नंबर 2-721 मत पड़े,      कुल मतदाता-1083,

वार्ड नंबर 3- 967 मत पड़े,     कुल मतदाता-1159,

वार्ड नंबर 4- 725 मत पड़े,     कुल मतदाता-1025,
वार्ड नंबर 5- 521 मत पड़े,     कुल मतदाता- 821,
वार्ड नंबर 6- 953 मत पड़े,     कुल मतदाता-1259,
वार्ड नंबर 7-  586 मत पड़े,    कुल मतदाता-809,
वार्ड नंबर 8- 720  मत पड़े,    कुल मतदाता-987,
वार्ड नंबर 9- 1079 मत पड़े,   कुल मतदाता-1359,
वार्ड नंबर 10- 574 मत पड़े,   कुल मतदाता-681,
वार्ड नंबर 11- 1051 मत पड़े, कुल मतदाता-1380,
वार्ड नंबर 12- 396 मत पड़े,   कुल मतदाता-989,
वार्ड नंबर 13- 436 मत पड़े,   कुल मतदाता-568,
वार्ड नंबर 14- 926 मत पड़े,   कुल मतदात-1120,
वार्ड नंबर 15- 505 मत पड़े,   कुल मतदाता-661,
वार्ड नंबर 16- 595 मत पड़े,   कुल मतदाता-814,
वार्ड नंबर 17- 747 मत पड़े,   कुल मतदाता-1306,
वार्ड नंबर 18- 698 मत पड़े,   कुल मतदाता-983,
वार्ड नंबर 19- 1012 मत पड़े, कुल मतदाता-1502,
वार्ड नंबर 20- 935 मत पड़े,   कुल मतदाता-1216,
वार्ड नंबर 21- 499 मत पड़े,   कुल मतदाता-722,
वार्ड नंबर 22- 389 मत पड़े,   कुल मतदाता-566,
वार्ड नंबर 23- 327 मत पड़े,   कुल मतदाता-490,
वार्ड नंबर 24- 673 मत पड़े,   कुल मतदाता-955
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *