पैसे उधार नही देने के कारण की वृद्ध की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का किया खुलासा आरोपी गिरफ्तार

Editor in cheif
4 Min Read
प्रतीक रामचंद्राणी, टीकमगढ़।
(संवाद)। जिले के जतारा पुलिस को सूचना मिली कि 28 मार्च की दरमियानी रात अज्ञात आरोपी के द्वारा धारदार हथियार से गोविन्ददास निवासी जमड़ेरा की हत्या कर दी गई है। जिसका शव खेत पर बने कमरे के अंदर पड़ा है। मुखबिर की सूचना पर जतारा पुलिस द्वारा तत्काल मौक पर पहुंचकर घटनास्थल सुरक्षित कराया एवं एफएसएल टीम प्रभारी प्रदीप यादव के साथ मिलकर घटनास्थल एवं मृतक के शव का निरीक्षण कर शव पंचातनामा कार्यवाही की गई एवं मृतक के पुत्र रामनरेश पिता गाविन्दास पटेरिया उम्र 37 वर्ष की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 76/23 धारा 502,450 ताहि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया गया। एसपी ने मामले की गंभीरत को देखते हुये घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं तत्काल अज्ञात आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये गये । अति. पुलिस अधी. महोदय  सीताराम व उप अधीक्षक  प्रिया सिधी के मार्गदर्शन मे अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना जतारा से थाना प्रभारी उनि  भिंडिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई जो विवेचना के दौरान मृतक के परिजनो एवं ग्रामवासियो से पूँछताछ की गई। जिन्होने मृतक गोविन्दास पटैरिया द्वारा पैसे का लेनदेन ग्राम कंदवा एवं ग्राम से बाहर के कई लोगो से करने बताई और कुछ दिन पूर्व ग्राम के भीम रैकवार का भी मृतक गोविन्दास से उधार पैसे माँगने तथा गोविन्दास द्वारा पैसे देने से मना करने की बात बताई एवं भीम रैकवार पर घटना घटित करने का संदेह जाहिर किया।
पुलिस टीम द्वारा प्रस कँदवा मे मृतक गोविन्दास पटैरिया से पैसे का लेनदेन करने वालो की सूची तैयार कर पूँछताछ की गई एवं भीम रैकवार की तलाश उसके निवास स्थान व संभावित स्थानो पर दबिश दी गई भीम पिता परमू रैकवार उम्र 24 वर्ष निवासी र खेरा कँदवा को दिनाँक 30/3/23 को दस्तयाब कर हिकमत अमली से पूँछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि उसने 3000 रूपया मे गिरवी रखे मोबाइल उठाने के लिये मृतक गोविन्दास पटैरिया से 5000 रुपया माँगे जो मृतक द्वारा मना कर दिया। जिस बात का बुरा मानकर दिनांक 28/3/23 की रात 9-10 बजे करीबन जमड़ेरा कुआँ खेत पर जाकर कमरे से मृतक की रखी कुल्हाड़ी उठाकर कुल्हाड़ी की धार, मारपीट कर हत्या कर दी। अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी भीम पिता परम रेकवार उम्र 24 वर्ष निवासी कदवा की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजर्ब जप्त कर दिनांक 30/3/23 को निवास नदी खेरा कंदवा से. गिरफ्तार किया गया है।उक्त कार्यवाही में  जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिडिया, उनि रवि सिंह कुशवाहा, उनि मयंक नगाइच, साइबर सेल प्रभारी टीकमगढ़, उनि आर.के. एल कौल पी.आर. बालकिशन श्रीवास् प्र.आर. चालक पुष्पेंद्र शर्मा, आर. भूपेंद्र, आर. मनोज सविता, आर.. अवनीश यादव, आर.. संतोष अहिरवार आर.. राजवीर, मनोज यादव ने सराहनीय भूमिका निभाई है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *