पुलिस ने गुंडे मवालियों की चौराहे में कराई कान पकड़कर उठक-बैठक

Editor in cheif
2 Min Read

शहडोल (संवाद)। जिले में  माफियाओ के खातमें और बदमाशों को नसीहत देने के लिए शहडोल पुलिस के प्रयास लगातार पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुुुआ हैं। यही नहीं बीते वर्ष शहडोल पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद शहडोल में चलाया गया बुलडोजर आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री को बुलडोजर मामा की नई पहचान दिला रहा है। रविवार को सोहागपुर पुलिस ने संभागीय मुख्यालय के सबसे व्यस्ततम चौराहे जयस्तंभ पर जब भरी भीड़ के सामने बदमाशों से कान पकड़ उठक-बैठक करवाई तो, कप्तान का यह नया फार्मूला चर्चा का विषय बन गया। रविवार की शाम करीब 4 से 5 के बीच जय स्तंभ चौक पर सोहागपुर थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह परिहार, एसआई आनंद झारिया, एएसआई राकेश बागरी , रामराज पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राम निवास पाण्डेय एवं शिवकरण यादव ग्राम हरदी में 75 लीटर अवैध शराब बेचने के आरोप में पकड़े गये धर्मेन्द्र व पुनीत यादव को लेकर जयस्तंभ चौक पहुंची, इन बदमाशों के साथ चांपा में हुए हत्याकाण्ड के आरोपी शुभकरण सिंह गोड़ को वर्दीधारियों ने चौराहे पर कान पकड़कर करीब 5 मिनट उठक-बैठक करवाई, शहडोल में यह पहला मौका था जब, मुख्यालय के प्रमुख चौराहे पर आरोपी कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए, भविष्य में अपराध न करने की कसम खाते रहे, यह पूरा वाक्या दर्जनों ने अपनी मोबाइल पर कैद किया और सोशल मीडिया में वॉयरल हो गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *