पुलिस ने क्रेन से उठाकर ले गई नफीस ट्रेवल्स की बसों को,मेडिकल कालेज विवाद मामले में फरार है बस मालिक

Contents
शहडोल (संवाद)। बीते दिनों बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में हुए विवाद और मारपीट के मामले में फरार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस के द्वारा जहां फरार आरोपियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर सरेंडर करने की चेतावनी दी थी। वहीं अब समय बीतने के बाद पुलिस उनकी संपत्ति को सीज करने की कार्यवाही शुरू कर दी है और पुलिस के द्वारा नफीस की बसों को क्रेन से उठाकर ले जाया जा रहा है।मेडिकल कॉलेज में शराब के नशे में धुत नफीस ट्रेवल्स के मालिक और उसके परिजनों सहित अन्य लोगों के द्वारा परिसर में घुसकर कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों के साथ विवाद करते हुए बेसबॉल के डंडे, तलवार आदि से मारपीट की और अपने चार पहिया वाहन से उन्हें रौंदने का प्रयास किया था। जिसमें सोहागपुर कोतवाली पुलिस ने हत्या का प्रयास धारा 307 सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया था और 14 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस के द्वारा घटना बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस के शिकंजे में नहीं आ सके। पुलिस के द्वारा लगातार उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।जिसके बाद पुलिस के द्वारा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फरार आरोपियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था जिसमें पुलिस ने 24 घंटे के भीतर फरार आरोपियों को थाना कोतवाली में सरेंडर करने की चेतावनी दी गई थी सरेंडर नहीं करने की स्थिति में पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा आरोपियों के नाम चल और अचल संपत्ति की कुर्क करने की कार्यवाही का हवाला दिया था। जिसके बाद समय बीतने पर पुलिस ने नफीस ट्रेवल्स की बसों पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। नफीस ट्रेवल्स के (बाड़े) डिपो में खड़ी बसों को पुलिस ने सीज करने की कार्यवाही की है। वहीं कुछ बसों को क्रेन से उठाकर ले जाने की जानकारी मिली है।
Leave a comment