उमरिया (संवाद)। बिना नम्बर मोटर सायकल पर गाँजे की अवैध तस्करी में शामिल कोतवाली पुलिस ने दो आरोपी मो.जाहिद पिता मो.अजीज उम्र 34 वर्ष एवं मुकेश पिता चुन्नूलाल बैगा उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी ग्राम कंचनपुर थाना नौरोजाबाद को गिरफ्तार किया है।
इन आरोपियों के पास से करीब 2.100 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त भी किया गया है।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।सूत्रों की माने तो मामले से जुड़े दोनो गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार की दोपहर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।बताया जाता है कि ये दोनों आरोपी बिना नम्बर मोटर साईकल से निगहरी से ग्राम बिलासपुर की ओर जा रहे थे,इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेड मारी,तब जाकर बोरी में लिपटा करींब 2 किलो गांजा जप्त किया गया है।बताया जाता है कि जप्त गांजा की अनुमानित कीमत करीब 30 हजार है,इसके अलावा पुलिस ने दो मोबाइल और एक मोटर साईकिल भी जप्त की है,कुल मिलाकर इस कार्यवाही में लगभग 1 लाख मशरूका जप्त होने की खबर है।
इस मामले में थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह मरावी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशन में की गई कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर दो किलो से अधिक मादक पदार्थ जप्त किया गया है,इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सम्मानीय न्यायालय में पेश किया गया है।