इधर शनिवार की देर रात मेडिकल स्टोर में भीषण आग लगने से पूरी प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गई है। ये घटना किन कारणों से हुई हैफिलहाल साफ नही है।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता:अवैध गांजा कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे, इधर धू-धूकर जला मेडिकल स्टोर,देखे वीडियो

उमरिया (संवाद)। जिले के चंदिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जिसमे एक अवैध गांजा कारोबारी को पुलिस ने धर दबोचा है। जिसमे आरोपी के पास लगभग डेढ़ किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है।पुलिस ने आरोपी को मय गांजा सहित पकड़कर आगे कीकार्यवाही में जुटी है।
इस संबंध में बताया गया कि जिले के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में चंदिया पुलिस ने नशे के बड़े कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।बताया गया कि पुलिस रेड के दौरान उसके पास से गाँजे की बड़ी खेप भी जप्त की गई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम सेमडारी निवासी घीसल पिता स्व सेमाली कुशवाहा उम्र 58 वर्ष के घर में पुलिस की दबिश दी गई,। इस दौरान करीब 1.200 किलो अवैध रूप से रखा गांजा जप्त किया गया है।कार्यवाही के दौरान आरोपी के गिरफ्तारी की भी खबर है।
बताया जाता है कि जप्त गाँजे की बाज़ारु कीमत करीब 18 हजार के पार है।सूत्रों की माने तो कार्यवाही के दौरान पुलिस को मौके से गाँजे की बड़ी खेप सहित 17 हजार के करीब नगदी भी मिल है,जो आरोपी अवैध रुप से रखे गांजा की बिक्री कर नगदी के रूप में हासिल किया था।
पुलिस ने इस रकम को भी जप्त किया है।पुलिस ने इस मामले में आरोपी घीसल कुशवाहा के विरुद्ध अपराध क्रम 144/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है,खबर है कि गिरफ्तार आरोपी को चंदिया पुलिस रविवार को सम्मानीय न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।बता दे कि जिले में लगातार पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश के तहत जिले के सभी थानों में नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही से पूर्व इंदवार पुलिस ने अवैध रूप से रखे गाँजे पर भरेवा निवासी यूवक पर कार्यवाही की थी। इसके अलावा इसी सप्ताह नोरोजाबाद पुलिस ने भी नशे के विरुद्ध कार्यवाही में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
आग की चपेट में देर रात मेडिकल स्टोर हुआ तबाह
हालांकि स्थानीय लोगो की माने तो शार्ट सर्किट या दूसरे अन्य कारणों से दुकान में लगी भीषण आग ने कुछ ही मिनटों में दुकान को राख में तब्दील कर दिया। इस मामले में मेडिकल स्टोर के अलावा बगल में मौजूद क्लिनिक भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है।
इंदवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी के लगभग सामने मौजूद अरुणेश पिता तिलकराज सिंह की मेडिकल स्टोर शनिवार की देर रात भीषण आग की चपेट में पूरी तरह तबाह हो गई है। हालांकि घटना के दौरान स्थानीय जनों ने आग पर काबू करने भरसक प्रयास किया पर आग पर जबतक काबू पाते तब तक क्लिनिक सहित पूरी मेडिकल स्टोर नष्ट हो चुकी थी।
गौरतलब है कि उक्त मेडिकल स्टोर और क्लिनिक करीब 250 वर्गफीट में मौजूद थी,हादसे के बाद पूरी तरह तबाह हो गई है।घटना किन कारणों से हुई है,और इस घटना का कौन जिम्मेदार है,फिलहाल साफ नही है,हालांकि इस घटना ने प्रतिष्ठान मालिक के पूरे परिवार पर गहरा आघात किया है,पीड़ित परिवार को अब जिला प्रशासन से मदद की आस है।
Leave a comment