पुलिस की तत्परता से चोरों की शामत,24 घंटे में पकड़े गए चोर

Editor in cheif
3 Min Read
चोरी गया मसरूका मोबाईल फोन, घड़ी, हेण्‍ड फ्री, नैक बैंड, बैटरी कुल कीमती 60,460 /-रूपये बरामद 
In the district, due to the readiness of the police, the thieves have come. Just as the police are revealing the theft within 24 hours, the thieves are being put behind the bars. Surely the criminals and thieves have lost their spirits. At the same time, due to the promptness and disclosure of the police in the incident, the working style of the police is considered to be commendable.
उमरिया/मानपुर (संवाद)। जिले में पुलिस की तत्परता के चोरों की शामत आई हुई है।जिस तरह पुलिस 24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा करते चोरों को सलाखों के पीछे डाल रही है। निश्चित रूप से अपराधियों और चोरों के हौसले पस्त हुए है। वहीं समय पर घटना में पुलिस की तत्परता और खुलासे से पुलिस की कार्यशैली काबिले तारीफ मानी जा रही हैं
बीते दिनांक 03.मई 2022 को आवेदक राकेश पटेल निवासी टिकुरी टोला के द्वारा थाना मानपुर में सूचना दी गई कि चोरो द्वारा दिनांक 02 मई 2022 के रात 10:00 बजे से दिनांक 03.05.2022 के प्रात: 06.00 बजे के बीच आवेदक की आरके मोबाइल (R K Mobile)  नामक दुकान का ताला तोडकर , दुकान में घुसकर , दुकान में रखा सामान मोबाईल फोन (न्यू एवं रिपेयरिंग वाले) , घड़ी, हेण्‍ड फ्री, नैक बैंड , बैटरी  कुल मसरूका कीमती 60,460 /-रूपये चोरी कर ले गये हैं । साथ ही आवेदक द्वारा गोलू परौहा एवं गोलू सोनी पर संदेह व्यक्त किया गया आवेदक की रिपोर्ट पर संदेही गोलू परौहा उर्फ अमन एवं गोलू उर्फ राज सोनी दोनों निवासी मानपुर, थाना मानपुर के विरूद्ध धारा 457,380 ताहि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा संदेही आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी मानपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिसके परिणाम स्वरूप थाना मानपुर की टीम द्वारा आरोपियों की धरपकड़ कर घटना के संबंध में पूंछतांछ की गई जिनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से 07 नग न्यू मोबाईल फोन कीमती 25,400/- रूपये , 04 नग रिपेयरिंग बाले मोबाईल फोन कीमती 33,000/- रूपये , हाथ घडी 05 नग कीमती 1000/-  रूपये,  ब्लूटूथ नेक बेंड 02 नग कीमती 1,000/- रूपये, हेंड फ्री 03 नग कीमती 60 रूपये, कुल मसरूका कीमती 60,460 /-रूपये का जप्त किया जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय पेश किया गया है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक वर्षा पटेल, उप निरीक्षक भूपेन्‍द्र पन्‍त, प्र.आर. 24 मिथलेश पटेल, प्र.आर. 58 अजय त्रिपाठी, प्रआर चालक 25 आईजैक केरकिट्टा, आरक्षक- 145 अभिषेक मिश्रा, आरक्षक- 102 लालबिहारी सिंह, आरक्षक- 341 देवेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक 96 पवन सगर की सराहनीय भूमिका रही ।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *