उमरिया (संवाद)। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के द्वारा उमरिया नगर पालिका परिषद के 24 वार्डों के पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची आज शाम बुधवार को जारी कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से वार्ड पार्षदो के लिए प्रत्यासी चयन को लेकर उठापटक मची हुई थी।एक एक वार्ड में भाजपा प्रत्यासियो के कई नाम सामने आए थे जिसमें संगठन को एक नाम तय करना था।
निश्चित रूप से यह काम बड़ा ही कठिन था, लेकिन भाजपा ने बड़ी सूझ बूझ से इसे भी सबसे पहले हल करके और सभी सामंजस्य बनाकर 24 वार्डों की एक साथ सूची जारी कर दी हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी इसमें भी पीछे रह गई है। चूंकि 18 जून तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख घोषित की गई है ऐसे में महज 3 दिन शेष रह गए है।इसके बाद भी बिलम्ब किया जाना परेशानी बढ़ाने जैसा है।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने अपने लेटर पैड में 24 वार्डों के लिए 24 भाजपा के अधिकृत वार्ड पार्षदों की घोषणा की है। जिसमें वार्ड नंबर 1 से श्रीमती रुक्मणी सिंह,वार्ड 2 से राजू कोल, वार्ड 3 से शुशील चंद्र रैदास,वार्ड 4 से राजेन्द्र कोल,वार्ड 5 से श्रीमती रामकली कोल,वार्ड 6 से श्रीमती गुड्डी बाई कचेर,वार्ड नंबर 7 श्रीमती कुमकुम-दीपक छतवानी, वार्ड 8 से लवकुश बर्मन, वार्ड 9 से श्रीमती कंचन खट्टर, वार्ड 10 से श्रीमती रागिनी सिंह, वार्ड 11 से श्रीमती गीता सिंह, वार्ड 12 से श्रीमती कपसी बाई प्रजापति, वार्ड नंबर 13 से श्रीमती सीमा रैदास, वार्ड 14 से विष्णु भारती, वार्ड 15 से श्रीमती शैलजा राय, वार्ड 16 से श्रीमती रश्मि द्विवेदी, वार्ड 17 से श्रीमती सविता सोंधिया, वार्ड 18 से श्रीमती विनीता-संजय तिवारी (पत्रकार), वार्ड 19 से श्रीमती पूर्णिमा दुबे, वार्ड 20 से केशव यादव, वार्ड 21 से श्रीमती अर्चना-ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, वार्ड 22 से राहुल गौतम, वार्ड 23 से विक्रम सिंह एवं वार्ड 24 से हीरा बाई बर्मन शामिल है।