उमरिया (संवाद)। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जहां पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की जंग जारी हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन नगर पालिका उमरिया में पार्षद पद के लिए 3 नाम निर्देशन पत्र, नगर परिषद मानपुर में 6 नाम निर्देशन पत्र तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। उमरिया नगर पालिका अंतर्गत पार्षद पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है उनमें वार्ड क्रमांक 4 से शिवानी पटेल पिता कोदूलाल, वार्ड क्रमांक 15 से शैलजा राय पति गोकुल राय तथा वार्ड क्रमांक 16 से विभा सिंह पति शैलेंद्र सिंह शामिल है।
इसी तरह नगर परिषद मानपुर में पार्षद पद के लिए 6 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है जिसमें वार्ड क्रमांक 7 से अस्मिता भट्ट पति राज नारायण भट्ट ग्राम पोस्ट मानपुर तहसील मानपुर, दिनेश पिता हीरालाल वार्ड नंबर 7 थाना तहसील मानपुर, शैफाली भट्ट पिता राज नारायण भट्ट ग्राम पोस्ट मानपुर , वार्ड क्रमांक 12 से गोमती बाई पति श्याम सुंदर ग्राम खुटार बंधाटोला , वार्ड क्रमांक 13 से रामप्रमोद पिता हनुमान ग्राम पोस्ट गोवर्दे तथा वार्ड क्रमांक 13 से शिवराम पिता ओमनारायण ग्राम पोस्ट गोवर्दे शामिल है।
इसी प्रकार पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन नगर परिषद नौरोजाबाद में पार्षद पद के लिए 1 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है जिसमें वार्ड क्रमांक 7 से रमेश सोनी पिता लल्लू राम सोनी शामिल है।
नगर परिषद चंदिया में चौथे दिन भी नामांकन नही हुआ दाखिल
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन नगर परिषद चंदिया में एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किए गए।