पहले ही दिन बीजेपी उम्मीदवार हिमाद्री सिंह ने भरा नामांकन,कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

0
992
अनूपपुर (संवाद)। लोकसभा चुनाव की तिथियां का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है वहीं प्रथम चरण के चुनाव के लिए आज 20 मार्च से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है इसी कड़ी में शहडोल संसदीय क्षेत्र की संसद और बीजेपी की उम्मीदवार हिमाद्री सिंह ने अपना नामांकन अनूपपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा कर दिया है।

पहले ही दिन बीजेपी उम्मीदवार हिमाद्री सिंह ने भरा नामांकन,कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

दरअसल मध्य प्रदेश के कुछ लोकसभा सीटों का चुनाव पहले चरण यानी 19 अप्रैल को संपन्न कराया जाएगा, जिसमें शहडोल, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर और सीधी संसदीय क्षेत्र शामिल है। इसके लिए 20 मार्च से नामांकन पत्र दाखिल किए जाने प्रारंभ हो चुके हैं। शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए अनूपपुर जिले के कलेक्टर में नामांकन जमा करने की व्यवस्था की गई है।

पहले ही दिन बीजेपी उम्मीदवार हिमाद्री सिंह ने भरा नामांकन,कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

जनप्रतिनिधि भी नहीं बच रहे लोकायुक्त से, यहां महिला जनपद सदस्य और उसके पति को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

वहीं आज नामांकन भरे जाने के पहले ही दिन भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सांसद हिमाद्री सिंह ने अपना नामांकन फॉर्म रिटर्निंग ऑफिसर कलेक्टर अनूपपुर को सौंप दिया है। इस दौरान अनूपपुर के भाजपा विधायक बिसाहू लाल सिंह जैतपुर विधायक जय सिंह मरावी, नरेंद्र मरावी सहित अन्य नेता शामिल रहे।

पहले ही दिन बीजेपी उम्मीदवार हिमाद्री सिंह ने भरा नामांकन,कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

बता दे की पहले चरण के चुनाव के लिए जहां आज 20 मार्च को नामांकन फॉर्म भरना प्रारंभ हो गया है और भारतीय जनता पार्टी तो पहले से ही अपने उम्मीदवार का अधिकृत ऐलान कर चुकी है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के द्वारा अभी तक अपने अधिकृत उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर सकी है। देखा जाए तो इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हर मामले में आगे दिखाई दे रही है। वहीं कांग्रेस लगातार हर मामले में पिछड़ते जा रही है।

पहले ही दिन बीजेपी उम्मीदवार हिमाद्री सिंह ने भरा नामांकन,कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here