जगदलपुर (संवाद)। बीते दिनों जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के छोटे आमाबाल गांव में एक शादी समारोह में दूल्हा दुल्हन पर फेंके गए एसिड अटैक की वजह प्रेम प्रसंग है । इस सम्बंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल ने आरोपी का खुलासा करते हुए बताया कि 19 अप्रैल को शादी सामारोह के दौरान दूल्हे और दुल्हन पर एसिड अटैक करने वाला और कोई नहीं बल्कि दूल्हे की प्रेमिका थी।
एएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा अलग अलग एंगल से जांच करने के बाद भी एसिड अटैक किसने किया इसकी जानकारी नहीं हो रहा थी। परंतु जब दूल्हे की कॉल डिटेल्स निकाली गई तो पता चला कि उसके एक नंबर पर रात-रात भर कई घंटो बात होती थी। पूछताछ में पता चला कि यह नंबर दूल्हे की प्रेमिका है। इस बीच उसने अपनी प्रेमिका को बिना बताए किसी और से शादी तय कर ली।
इस बात जानकारी जब युवती को लगी तो उसने इस धोखेबाजी के लिए युवक से बदला लेने की ठानी और जिस मिर्ची के प्लाट में वह काम करती थी वहां रखे एसिड (तेजाब) से जलने की बात उसे पता थी। तब उसने तय किया कि शादी समारोह के एन वक्त में वह इस तेजाब को अपने प्रेमी और उसकी नई दुल्हन पर फेंककर उसे जलायेगी और इसीलिए उसने एसिड हमले को अंजाम दिया है।