परीक्षा से पहले जान ले आवश्यक नियम कायदे वरना हो सकती है परेशानी, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 24 से 29 अप्रैल तक

0
459
All the candidates appearing for the State Service Main Examination held in the district should know the necessary guidelines first, otherwise they may have to face trouble.
शहडोल (संवाद)। जिले में आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी आवश्यक दिशा निर्देश पहले जान ले,नही तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इस बावत संयुक्त कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी श्री दिलीप पाण्डेय  की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में राज्य सेवा परीक्षा के आयोजन हेतु परीक्षा पूर्व ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।  जिसमें केन्द्राध्यक्ष  श्री प्रमोद पाण्डेय, प्रेक्षक श्री राजीव श्रीवास्तव, श्री अनिल उपाध्याय एवं श्री संजय खरे सहित  अन्य लोग उपस्थित थें। परीक्षा पूर्व ब्रीफिंग में बताया गया कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020, 24 अपै्रल  से 29 अप्रैल 2022 तक आयोजित होगी।
यह परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक ही पारी में सम्पन्न होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करते समय आधे घंटे पूर्व पंहुचना होगा साथ में प्रवेश पत्र, फोटो परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ में रखना होगा।  प्रवेश पत्र में हस्ताक्षर करने होगे एवं प्रवेश पत्र में विहित स्थान पर अपना फोटो चिपकाकर उसके नीचे हस्ताक्षर करना होगा तथा फोटो राज पत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर एक फोटो अलग से  जिसके पीछे अपना नाम, आवेदन क्रमाक एवं अनुक्रंमाक अंकित कर  रखना होगा। इस राज्य सेवा परीक्षा शहडोल के 142 परीक्षार्थी शामिल होगे यह परीक्षा पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल में आयोजित होगी।
परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी अनिवार्य रूप से कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थियों को जूता, मोजा, बेल्ट, मोबाइल, घड़ी, हैड बैंड, सहित अन्य कोई भी प्रकार की सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना प्रतिबंधित रहेगा जो भी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा इंदौर  के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रतिबंधित किया गया है उसका पालन आने वाले परीक्षार्थी पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here