जिले का सनसनी खेज मामला: परिजन और पुलिस, महिला को तलाशते रहे,उधर दुष्कर्मी बंधक बनाकर मिटाता रहा अपनी हवश

Editor in cheif
4 Min Read
उमरिया (संवाद)। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत एक सनसनी खेज मामला समने आया है जहाँ एक महिला के लापता होने के बाद परिजनों के द्वारा मानपुर थाने में गुमशुदगी  की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ,इधर आरोपियों ने महिला का अपहरण कर सीमावर्ती जिले कटनी में बंधक बना कर दैहिक शोषण करता रहा।
इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर मानपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी एवम दुष्कर्मी हेतराम चौधरी,उसकी माँ कौशल्या बाई,चचेरा भाई पन्नेलाल चौधरी तीनो निवासी ग्राम भमरहा एवं जीजा राजू चौधरी निवासी अमिलिया के विरुद्ध अपराध क्रम 101/22 धारा 376,376(2)एन,376(2)के,366,365,344 के तहत प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया है
अतिसंवेदनशील मामले की जानकारी लगते ही पुलिस कार्यवाही में मुख्य आरोपी हेतराम चौधरी की माँ कौशिल्या बाई एवम जीजा राजू चौधरी को पुलिस ने धर दबोचा है।
वही इस कांड का मास्टर माइंड दुष्कर्मी हेतराम एवम उसका चचेरा भाई पन्नेलाल फरार होने में कामयाब हो गए है। हालांकि इन दोनों आरोपी को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
घटना के संबंध में बताया गया कि करीब 1 माह  पहले मार्च के शुरुवाती सप्ताह में पीड़ित महिला का अपहरण उस समय हुआ जब वो ससुराल से अपने मायके आ रही थी। इस पूरे मामले से अनजान जब पीड़ित महिला समय पर घर नही पहुंची तो परिजनों ने क़ई जगह तलाश की। बाद में मानपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। बताया जाता है कि अपहरण के दौरान पीड़ित महिला का मोबाइल भी आरोपियों ने ले लिया था, जिस वजह से पीड़िता न तो उनके चंगुल से भाग पा रही थी और न ही अपने परिवार से सम्पर्क कर पा रही थी।
जानकारी के मुताबिक करीब माह भर बाद पीड़िता किसी तरह अपने परिजनों तक पहुंची और अपनी पूरी व्यथा सुनाई है। जिसके बाद महिला के द्वारा मामले की शिकायत मानपुर पुलिस से की गई।
अपहरण कर कटनी में बनाया था बंधक
आरोपियों ने महिला का अपहरण कर सीमावर्ती जिले कटनी में महिला को बंधक बनाया था और लगातार 4 सप्ताह तक महिला का दैहिक शोषण करता रहा। बताया जाता है कि इस मामले का मुख्य आरोपी हेतराम चौधरी के पास तूफान वाहन है,जिससे अक्सर सवारी ढोने का काम करता है।घटना दिनांक 5 मार्च को आरोपी हेतराम चौधरी मानपुर बस स्टैंड पर सवारी का इंतज़ार कर रहा था,उसी दौरान आरोपी ने पीड़ित महिला का अपहरण किया और अपने तूफान वाहन से अपने जीजा के पास पहुंचा था, बाद में मुख्य आरोपी हेतराम की माँ कौशिल्या बाई एवम चचेरे भाई पन्ने लाल एवम जीजा राजू चौधरी एक दूसरी कार में पीड़ित महिला को जबरदस्ती बैठाकर सीमावर्ती जिला कटनी ले गए,जहां महिला को बंधक बनाकर एक माह तक अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। अब सवाल उठता है कि अपहरण,बंधक और दुष्कर्म जैसे संवेदनशील मामले में आरोपी की माँ के अलावा बाकी दो और सगे रिश्तेदारों का सहयोग करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
पुलिस अब इस मामले में बाकी दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *