
पत्नी का शव जमीन पर तो पति फंदे पर झूलता मिला एक ही घर पर दो लाश मिलने से सनसनी,इधर अज्ञात चोरों ने सूने घर मे बोला धावा

उमरिया (संवाद)। जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कोइलारी के बंधा टोला स्थित मकान में सन्दिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी का शव मिला है,बताया जाता है कि पति रूपलाल पिता चमरू बैगा का शव मकान के बाहर फंदे पर लटकता मिला है,वही पत्नी कौशल्या बाई पति रूपलाल बैगा का शव मकान के अंदर जमीन पर मरणासन्न स्थिति पर मिला है।अतिसंवेदनशील मामले की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और ज़रूरी निर्देश दिए है,इस दौरान थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह सहित पुलिस टीम मौजूद रही। सूत्रों की माने तो मृतक रूपलाल का एक पुत्र एवम दो बेटियां भी है,जो घटना दिनांक के दिन घर पर मौजूद नही थी,बल्कि बड़ी बेटी अपने ननिहाल ग्राम कोहका 47 में थी,वही पुत्र और एक बेटी गांव में ही दादा चमरू बैगा के घर थी।बताया जाता है कि मृतक की पत्नी क़ई दिनों तक लापता रही है,इस बीच पति रूपलाल ने गुमशुदगी की शिकायत भी कोतवाली पुलिस को की थी।बताया जाता है कि अभी हाल में ही पत्नी वापस घर आ गई थी,तभी सन्दिग्ध परिस्थितियों में दोनो का शव मकान में मिला है।क्राइम सीन को देखकर मौत के कारणों को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी,हालांकि पुलिस इस सम्बंध में सगे-सम्बन्धियों,पड़ोसियो से ज़रूरी पूछताछ कर शव को कब्जे में ले ली है,माना जा रहा है कि पीएम रिपोर्ट में मृतक दम्पत्ति के मौत के कारण साफ हो सकेंगे।विदित हो कि मृत महिला दो दिन पहले 13 मई को दस्तयाब हुई है,और 48 घण्टे के अंदर उसकी मौत हो गई,जो गम्भीर वारदात को इंगित करती है,देखना होगा पुलिस कब तक इस पूरे मामले को साफ कर पाती है।
अज्ञात चोरो ने सुने घर में बोला धावा
नौरोजाबाद । ग्राम सस्तरा निवासी राजा सोनी के यहाँ बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की बारदात को अंजाम दिया । राज सोनी ने बताया कि मैं और मेरा परिवार अपनी भतीजी के शादी में शामिल होने अनूपपुर गए हुए थे ।आज सुबह मेरे पड़ोसी ने दूरभाष के द्वारा बताया कि आपके घर मे चोरी हो गई है ।जैसे ही मुझे यह चोरी खबर प्राप्त हुईं तो मै तुरन्त ही अनूपपुर से ग्राम सस्तरा के लिए निकला ।घर पहुँचने बाद मैं तुरंत ही नौरोजाबाद थाने गया । जहाँ पर मैने अपने घर मे हुई चोरी की सूचना दी ।

अपने शिकायत पत्र में मेरे द्वारा चांदी की पायलB लगभग 40 जोड़ी ,सोने की कील लगभग 20 नग तथा दो छोटी छोटी सोने की झुमकिया कीमती लगभग 60000 रुपये का उल्लेख किया गया है । नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीवध विवेचना शुरू कर दी गई है ।
Leave a comment