पत्नी और साली ने मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत,पत्नी ने कुल्हाड़ी से तो साली ने सिलबट्टे से किया हमला

Editor in cheif
4 Min Read
शहडोल (संवाद)। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पत्नी ने अपनी छोटी बहन के साथ मिलकर अपने शराबी पति को उसके नन्हे बच्चों और बूढ़ी मां के सामने कुल्हाड़ी और सिलबट्टे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। यह घटना ब्यौहारी के रंगी टोला सेमर पाखा गांव की बताई जा रही है।
घटना के संबंध में ब्यौहारी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक मोहन पड़वार ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक सुखी लाल गोंड़ 26 वर्ष बीते बुधवार की रात शराब पीकर नशे में घर पहुंचा। जिससे नाराज पत्नी रानी सिंह ने उसे झगड़ा करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। तभी पत्नी ने उसके घर घूमने आई अपनी छोटी बहन काजल के साथ मिलकर कुल्हाड़ी व सिलबट्टे से उसके सर में जोरदार वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था । वह शराब के नशे में धुत्त होकर बुधवार की देर रात घर पहुंचा। पत्नी और साली इस बात से नाराज हो गई और पति-पत्नी का झगड़ा इसी बात को लेकर हो गया कि वह शराब पीकर क्यों आया है जिससे नाराज पति ने पहले तो पत्नी के ऊपर हमला किया और मारपीट करने लगा जिससे पत्नी और मृतक की साली दोनों पति पर हावी हो गई और मृतक को कुल्हाड़ी व सिलबट्टे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है।
 मां ने किया बचाव, रोते रहे बच्चे
यह सब विवाद होते देख मृतक की बूढ़ी मां मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करने लगी। लेकिन बूढ़ी मां अपने पुत्र को ना बचा सकी । मृतक की पत्नी और साली ने मिलकर मा की नजरों के सामने ही उसके बेटे को मौत के घाट उतार दिया । पुलिस के अनुसार मृतक के दो बच्चे हैं जो घटना के समय मौके पर ही मौजूद थे दोनों वही खड़े रोते बिलखते रहे ।पुलिस का कहना है कि मासूम बच्चे भी अपनी दादी के साथ पिता के बचाव में लगे थे लेकिन कुछ भी नहीं कर सके।
खींचकर आंगन में ले आई लाश
पुलिस ने बताया कि घर के भीतर विवाद हुआ और वही मृतक सुखी लाल की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक की पत्नी और साली उसके शव को खींचकर बाहर आगन मैं देर रात ही रख दिया । सुबह होने पर ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी जिसके बाद मामले की जानकारी पंचायत के सरपंच को दी गई ।सरपंच ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना लगते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है पुलिस का कहना है कि पत्नी एवम साली को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *