पटवारी संघ का प्रशासन को अल्टीमेटम,24 घंटे के अंदर निरस्त हो पटवारी पर SDM की कार्यवाही का आदेश

0
2744

उमरिया (संवाद)। जिले के पटवारी संघ ने सोमवार कों पाली एस डी एम के द्वारा पटवारियो के विरुद्ध की गई कार्यवाही के विरोध डिप्टी कलेक्टर नेहा सोनी कों उमरिया कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा है। पटवारी संघ ने अपने पत्र मे यह उल्लेख किया है एस डी एम द्वारा पटवारियों  के ऊपर की गई कार्यवाही न्याय उचित नहीं है अगर एस डी एम पाली के द्वारा 24 घंटे के अंदर कार्यवाही को निरस्त कर सदभावना पूर्वक विचार नही करती है तो पटवारी संघ के बैनर तले सभी पटवारी बस्ता जाम कर  कलम बंद हड़ताल करने के लिए मजबूर हो जायेगे।

गौरतलब है की 3 जून कों एस डी एम पाली के द्वारा कुछ पटवारीयों के ऊपर दो वार्षिक वेतन बृद्धि रोकने का आदेश दिया गया था। इसके अलावा मई माह का वेतन भी रोक दिया गया था.एस डी एम पाली के इस कार्यवाही को लेकर पटवारी संघ आक्रोशित है। इसके पूर्व में भी पटवारी संघ के द्वारा कलेक्टर उमरिया को समान कार्य तथा समान वेतन के लिए भी ज्ञापन सौपा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here