
पक्षियों के संरक्षण के लिए युवाओं की टोली आगे बढ़कर लगवा रही सकोरे,इधर ग्रामीणों को भी कर रहे प्रेरित

Common citizens are suffering in the heat of May’s scorching sun and hot winds, the same wild animals and birds are also worried for food and water. In the dry summer heat, along with small birds, big birds are also wandering from door to door in search of water. Under the Pakshi Mitra Abhiyan, a unique initiative has been started to provide water and feed for the homeless birds. In which till now various people of the society have joined this campaign and have contributed in making a system of feed water for the birds along with the helpless animals.
उमरिया (संवाद) मई की तपती धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों में आम नागरिक बेहाल है, वही बेजुबान पशु पक्षी भी भोजन और पानी के लिए परेशान हैं। पल-पल कंठ सुखाती गर्मी में छोटे पक्षियों के साथ बड़े पक्षी भी पानी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। पक्षी मित्र अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों के लिए पानी और दाना उपलब्ध कराने का अनोखी पहल आरंभ की है। जिसमें अब तक समाज के विभिन्न लोगों ने इस अभियान में जुड़ कर पक्षियों के साथ बेजुबान पशुओं के लिए भी दाना पानी की व्यवस्था बनाने में अपना योगदान दिया है।
जिले की सक्रिय युवा टीम उमरिया के टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी टीम के द्वारा चार दर्जनों स्थानों पर लगाए गए हैं सकोरे। उन्होंने कहा कि हमारी टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में एवं महाविद्यालय विद्यालय परिसर सहित अन्य स्थानों पर 4 दर्जन से अधिक स्थानों पर सकोरे लगाए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भी पक्षियों को गर्मी से बचाने अन्य बर्तनों में पानी रखने प्रेरित कर रहे हैं। जिसमें ग्रामीण विपक्षियों के लिए इस भीषण गर्मी में दाने और पानी का प्रबंध कर रहे हैं।
पक्षी मित्र अभियान के अंतर्गत पक्षियों के संरक्षण के लिए लगाए जाने वाले सकोरे की व्यवस्था भी युवा टीम के द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत सभी कार्यकर्ताओं द्वारा आपस में राशि एकत्रित कर विभिन्न जगहों पर सकोरे लगाए जा रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग पक्षी मित्र अभियान से जुड़कर पक्षियों के संरक्षण की दिशा में सकोरे लगाकर अपनी सहभागिता निभाने का प्रयास भी कर रहे हैं। जहां उनके लिए दाना पानी का प्रबंध किया जा रहा है। इसी के तत्वधान में पाली महाविद्यालय में पक्षियों के लिए सकोरे बांधे गए जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक प्रोफेसर प्रचार और छात्र गण ने संकल्प भी लिया और सकोरे बांधे।

महाविद्यालय प्रोफेसर डॉ गंगाधर ढोके ने युवा टीम की सराहना करते हुए कहा कि हिमांशु तिवारी और उनकी टीम के द्वारा बहुत ही अच्छी पहल आरंभ की गई है और बहुत सराहनीय कार्य की पक्षियों विलुप्त हो रहे हैं पानी के लिए तड़प तड़प के उनकी मौत हो जा रही है ये पहल बहुत सराहनीय है। आप सभी से अपील है कि आप सभी अपने घर के समीप पेड़ या छत पर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे या पानी दाना जरूर। जिससे हम विलुप्त हो रहे पक्षियों को बचा सकें।।इस नेक कार्य में
महाविद्यालय प्रोफेसर डॉ गंगा ढोके, प्रोफेसर हरलाल अहिवार, शिक्षक मुन्ना सिंह,युवा हिमांशू तिवारी, रविनेश चतुर्वेदी, मुलायम सिंह यादव, पूजा परस्ते लक्ष्मी सिंह नेहरू युवा केंद्र से प्रेरणा तिवारी,महाविद्यालय छात्र अश्विनी झारिया,गुलजारी लाल बैगा,दीपचंद चौधरी,अनिल,ज्योति पाल, विनोद यादव,मनीष सिंह ,अभिषेक यादव, रंजना सिंह, ममता सिंह,अजय सिंह,गायत्री ,पिंकी कुशवाहा,प्रदीप सिंह,ओमकार सिंह,मनीष यादव, सुरेन्द्र सिंह एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Leave a comment