पंच-ज अभियान के तहत पाली कन्या विद्यालय परिसर में पौधारोपण आयोजित

उमरिया (संवाद)। पर्यावरण के पंच ‘‘ज‘‘ अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत 11 से 25 जुलाई 2022 तक प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार व प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया सनत कुमार कश्यप व जिला विधिक प्राधिकरण सचिव संगीता पटेल के निर्देश व जिला विधिक सहायता अधिकारी बी.डी दीक्षित के मार्गदर्शन पर पैरा लीगल वालंटियर हिमांशू तिवारी के द्वारा कन्या विद्यालय पाली परिसर में वृहद स्तर पर फलदार एवं छायांदार पौधे आवला, आम, नीम, जामुन अशोक आदि पौधे रोपे गए।उक्त कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षिका ममिता बिल्थरे, पैरा लीगल वालंटियर हिमांशू तिवारी, ज्योति विश्वकर्मा,नरेश प्रजापती,विद्यालय छात्रा शिवांश यादव सपना प्रजापति संजना नापित खुशी सेन शिवानी यादव नेहा प्रजापति माही सोनी अशी खंडेलवाल रूपा कोल,शीतल कोल छोटी रैदास, राधिका विश्वकर्मा खुशनुमा बानो शांति पूनम रितु इच्छा काजल सुधा श्रेया रानी कंचन हेमलता एवं सभी छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव संगीता पटेल ने पंच-ज अभियान के बारे में एवं पौधारोपण के महत्व एवं पौधों के रख-रखाव एवं नियमित रुप से पौधों को पानी देने संबंधी बात कही।पेड़ पौधे लगाकर उनकी नियमित देखभाल करना व उन्हें प्रतिदिन पानी पिलाने से हम प्रकृति के बेहद करीब होते हैं। साथ ही ऐसा करने से मन को बड़ी शांति और सुकून महसूस होता है।
Leave a comment