पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भरी हुंकार, बैठक में दिया जीत का मंत्र

Editor in cheif
4 Min Read
उमरिया (संवाद)। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला स्तरीय एक बैठक स्थानीय सिंधी धर्मशाला में आहूत की गई। जिसमें जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए और बैठक से पूरी ऊर्जा के साथ जीत का मंत्र लेकर वापस लौटे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी की जिला स्तरीय बैठक में मुख्य रूप से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकायों के चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव और स्थानीय निकायों के चुनाव में अधिक से अधिक सरपंच, सदस्य एवं पार्षदों के जीतने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं ने हर बार कांग्रेस को बहुमत दिया है, इसलिए सभी को मिलकर और आपसी सामंजस्य बनाकर चुनाव लड़ा जाए, जिसमें ज्यादा से ज्यादा अपने लोगों की जीत हो सके। वहीं उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य नहीं होने से कई प्रत्याशी आपस में लड़ जाते हैं और आपस मे एक-दूसरे का ही वोट काटते है जिसका फायदा बीजेपी के उम्मीदवार को मिल जाता है। लेकिन इस बार सभी को यह ध्यान में रखना है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की तरह जिले मे भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरूद्ध दुर्भावनापूर्ण कार्यवाहियां की जा रही हैं। जनता की कोई नहीं सुन रहा है। मंहगाई और अव्यवस्था से लोग हलाकान है। बेरोजगारी से युवाओं मे हताशा फैल गई है। दूसरी ओर सरकार मूल समस्याओं को सुलझाने की बजाय इवेन्ट करने मे व्यस्त है। जितने का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिलता उससे कहीं ज्यादा पैसा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के गृहप्रवेश तथा भूमिपूजन कार्यक्रमों पर उड़ाया जा रहा है। श्री सिंह ने कांग्रेसजनो से भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया है।
सरकार ने किया ओबीसी के साथ अन्याय
बैठक मे अन्य विषयों के अलावा ओबीसी वर्ग की सीटें कम होने का मुद्दा भी उठा। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से लेकर नगरीय चुनावों मे अन्य पिछड़ा वर्ग को न के बराबर प्रतिनिधित्व मिला है। यह समाज के बहुसंख्यक समुदाय के सांथ अन्याय है। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रदेश प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, मनोज सिंह, सुभाष नारायण सिंह, जेपी मिश्रा, रामकिशोर चतुर्वेदी, ओमकार सिंह बबलू, अमृतलाल यादव, मनोहर मरावी, हेमंत बैगा, आयुष सिंह गहरवार आदि कांग्रेसजनो ने भी संबोधित किया।
कार्यकर्ताओं ने की दावेदारी
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक मे पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव मे हांथ आजमाने की ख्वाहिश रखने वाले कई चेहरे भी नजर आये। इस मौके पर उन्होने भी राय रखी। बैठक मे त्रिभुवन प्रताप, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, सुरेश सिंह, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती अनिता सिंह, शकुंतला धुर्वे, सावित्री सिंह, ध्रुव सिंह, मुकेश तिवारी, मयंक सिंह, ललन सिंह, उदय प्रताप सिंह, राहुलदेव सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अशोक गौंटिया, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू), यूथ विंग के जिलाध्यक्ष संदीप यादव, ताजेन्द्र सिंह, राजीव सिंह बघेल, शिशुपाल यादव, भोला पटेल, एरास खान, मिथलेश राय, सतवंत सिंह, नासिर अंसारी, अशोक गुप्ता, ओमप्रकाश सोनी, रघुनाथ सोनी, खुर्रम शहजादा, प्रहलाद यादव,अनिल त्रिपाठी, नीरज रघुवंशी, राहुल द्विवेदी, पुरूषोत्तमदास जायसवाल, वंशस्वरूप शर्मा, संजय अग्रवाल, आकाश शुक्ला, इंजी. विजय कोल, श्रीमती रेखा सिंह, अमरू कोल, संतोष सिंह ददरौड़ी, शिवनिवास द्विवेदी, खुर्रम शहजादा, लालभवानी सिंह, लल्ला चौधरी, कृष्ण कुमार पटेल, अफजल खान, शास्वत सिंघई, श्याम किशोर तिवारी, लक्ष्मी गुप्ता, एशोराम सिंह, मनोज सिंह, जाफर खान, किशोर सिंह, प्रकाश सोनी, मो.आजाद, राहुल सिंह, विजय सिंह, दयाराम राय, दरबारीलाल रजक, राजाराम बैगा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *