पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद प्रत्यासी कूदे मैदान में

Editor in cheif
4 Min Read
कौशल विश्वकर्मा। 9893833342
उमरिया (संवाद)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अब ग्रामीण क्षेत्रो में सरगर्मी बढ़ने लगी है। निर्वाचन विभाग के द्वारा अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद तमाम चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अब ग्रामीण क्षेत्रो में डेरा जमा रहे है। पंच, सरपंच,जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार पर्चा पम्पलेट, बैनर और फ्लेक्स लेकर गांवों की ओर रुख कर लिए है। प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में करकेली और पाली जनपद के अंतर्गत आने वाले पंचायतो में चुनाव होंगे। जिसके लिए मतदान की तारीख 25 जून तय की गई है।
जिला पंचायत के वार्ड नम्बर 5 और 7 में होगा दिलचस्प चुनाव
जिला पंचायत के वार्ड नंबर 5 और 7 में जिला पंचायत के सदस्य का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है। कारण यह की यह दोनों सीट अनारक्षित वर्ग की  है। इएलिये जिले के दिग्गज नेता इन्ही 2 वार्डों कूद पड़े है।
वार्ड नंबर 5 की बात करे तो इस वार्ड से कांग्रेस के प्रदेश महासचिव,पूर्व विधायक अजय सिंह चुनाव लड़ रहे है जिनको चुनाव चिन्ह तीर-कमान दिया गया है।
इसी तरह चंदिया गढ़ी की महारानी श्रीमती बिंदु सिंह भी इसी वार्ड से चुनावी मैदान में है, जिनका चुनाव चिन्ह दो पत्ती है।
वहीं तीसरा नाम सीमा दिवाकर सिंह का आता है, इसके पहले वे जिलापंचायत की सदस्य इसी क्षेत्र से रही है,इस बार सीमा दिवाकर सिंह को चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन मिला है।
इसके अलावा चंद्रप्रकाश द्विवेदी को उगता सूरज और सावित्री चंद्रबली साहू को बिजली का बल्ब चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है।
वही इस वार्ड से जिला पंचायत के सदस्य के रूप में 11 प्रत्यासी चुनावी मैदान में है।
इस वार्ड नंबर 5 में मुख्य रूप से 3 प्रत्यासियो के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। इसके अलावा अन्य प्रत्यासी भी पूरी टक्कर देने की फिराक में है। यहां पर मुख्य मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार है।
वहीं जिला पंचायत के वार्ड नंबर 7 की बात करे तो यहां का भी चुनाव बड़ा रोचक दिखाई देता है। यहां मुख्य रूप से भाजपा के समर्थित उम्मीदवारों में 4 नाम सामने आ रहे है जिनमें मनीष सिंह, पुष्पेंद्र गौतम,सम्पत पाण्डेय और ज्ञानेंद्र शुक्ला का नाम प्रमुख है। वहीं कांग्रेस से श्रीमती चंद्रप्रभा सिंह और ओमकार सिंह बबलू का नाम प्रमुख है।
इस वार्ड से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सिंह को चुनाव चिन्ह तीर-कमान आवंटित किया गया है।
वहीं भाजपा के युवा नेता पुष्पेंद्र गौतम जिनका चुनाव चिन्ह फावड़ा-बेलचा है। पुष्पेन्द्र गौतम इसके पहले भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे है। युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रहे पुष्पेन्द्र को क्षेत्र के युवाओं का जन समर्थन प्राप्त है।
इसके अलावा मनीष सिंह को बैल गाड़ी चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। मनीष सिंह इसके पहले जनपद सदस्य के रूप में क्षेत्र की सेवा कर रहे थे।
वार्ड नंबर 7 में ज्यादातर प्रत्यासी युवा है जिसके कारण प्रत्येक उम्मीदवार के साथ युवाओं की फौज रहती है, जिससे इस वार्ड का चुनाव बहुत ही रोचक माना जा रहा है।
बहरहाल सभी प्रत्यासी अपने अपने वार्डों में पहुंचकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। देखना होगा कौन प्रत्यासी मतदाताओं को अपने पक्ष में कितना लुभा पाता है?
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *