उमरिया (संवाद )। जिले के परिवहन विभाग के अधिकारी की कार्यप्रणाली लगातार सवालों के घेरे में थी, जिसके बाद लोगों के द्वारा आरटीओ विभाग में धांधली, कमीशन और अवैध वसूली की शिकायत के बाद पंचायती संवाद न्यूज़ पोर्टल के द्वारा इस बाबत प्रमुखता से खबर प्रकाशित किए जाने के बाद जिले के आरटीओ अधिकारी संजय श्रीवास्तव नींद से जागे हैं, और फील्ड में जाकर कार्यवाही की है। आरटीओ अधिकारी संजय श्रीवास्तव के द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और इस दौरान आरटीओ ने चार बसों के चालान किए हैं। वही दो बसों की फिटनेस निरस्त की गई है। इसके अलावा एक ट्रक में ओ एल और एक ट्रक का टैक्स बकाया और फिटनेस ना होने पर चालान किया गया है। इस दौरान कुल 52 हजार का राजस्व वसूला गया है।

बता दें कि इसके पहले आरटीओ अधिकारी संजय श्रीवास्तव के द्वारा कोई भी कार्यवाही ना किया जाकर सिर्फ कमीशन खोरी, वसूली आदि में संलिप्त रहने की जानकारी मिल रही थी। जबकि कई बार जिले के कलेक्टर व एसडीएम के द्वारा बसों की चालानी कार्यवाही की जा रही थी। जिसके बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर और पंचायती संवाद की खबर प्रकाशित होने के बाद आरटीओ अधिकारी संजय श्रीवास्तव नींद से जागे हैं और अब फील्ड पर नजर भी आ रहे हैं।