न खाता न बही,बैंक ने फिर भी बना दिया 7:50 लाख का कर्जदार,पीड़ित ने पुलिस थाने में की शिकायत

Contents
नरसिंहपुर (संवाद)। जिले के करेली नगर में बैंकों के द्वारा खुलेआम फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। पीड़ित का नगर के ICICI बैंक में ना खाता ना बही है। फिर भी बैंक ने पीड़ित को 7:50 लाख का कर्जदार बना दिया है। पीड़ित बैंक के चक्कर काट काट के परेशान है लेकिन उसे कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है जिसके बाद वह परेशान होकर अब पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।नरसिंहपुर जिले के करेली थाना अंतर्गत ग्राम विजयपुर सिलहटी के निवासी प्रीतम सिंह के द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है कि वही करेली के आईसीआईसीआई बैंक कभी नहीं गया और ना ही कभी खाता खुलवाया है लेकिन बैंक में उसके नाम का फर्जी ऋण निकल गया है उसके नाम की जमीन का केसीसी करा कर 7 लाख 46 हजार का ऋण चढ़ा दिया गया है। जोकि राजस्व रिकॉर्ड के खसरा में दिखाई दे रहा है।पीड़ित किसान प्रीतम सिंह को जब इसकी जानकारी लगी तब वह आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच करेली पहुंच गया। जहां उसने बैंक के मैनेजर से कहा कि वह आपके बैंक कभी नहीं आया और ना ही उसका कोई खाता इस बैंक में हैं। लेकिन मेरे जमीन के नाम केसीसी का प्रकरण बनाकर मेरे खसरे में फर्जी ऋण चढ़ाया गया है। उसने बैंक मैनेजर से कहा कि आपके बैंक में मेरा कोई खता हो तो मुझे बताइए। उसने बताया कि बैंक मैनेजर उससे कहा कि वह इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में नहीं करें दो-चार दिन के अंदर मैं तुम्हारा हिसाब बता देता हूं। लेकिन वह ना तो मुझे मेरी बैक पासबुक दे रहे हैं और ना ही रन के बारे में बता रहे हैं।जिससे परेशान होकर किसान प्रीतम सिंह ने अब इसकी शिकायत करेली के पुलिस थाने में की है। जहां पुलिस के द्वारा किसान के जमीन का फर्जी केसीसी ऋण तैयार कर लोन चढ़ा दिया गया उसकी जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि वह बैंक से इस मामले में पत्राचार कर जानकारी हासिल करेगी, पूरे मामले की जानकारी के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Leave a comment