न्याय के मंदिर में युवती बचाव-बचाव रोती चिल्लाती रही और अधिवक्ता उसे दौड़ा दौड़ाकर पीटता रहा,देखिये वीडियो

A heart-wrenching incident has come to the fore in Beauhari of the district, in which a young woman, screaming for rescue, ran here and there, crying, but as if everyone’s senses had died. In which a senior advocate kept running and beating the girl, but more than a dozen people remained spectators.
शहडोल/ब्यौहारी (संवाद)। जिले के व्यौहारी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमे एक युवती बचाव-बचाव चिल्लाती इधर,उधर भागकर रोती रही लेकिन मानो सभी की संवेदना मर सी गई थी। जिसमे एक वरिष्ठ अधिवक्ता उस युवती को दौड़ा दौड़ाकर पीटता रहा लेकिन दर्जन भर से ज्यादा लोग तमाशबीन बने रहे।
वायरल वीडियो में साफ देख सकते है कि एक वकील उस युवती को कैसे पीट रहा है। ताज्जुब तो तब हुआ जब यह घटना कहीं और की नही बल्कि न्याय के मंदिर न्यायालय परिसर में हुई है। तभी एक शख्स ने इस पूरी घटना को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और अब वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक भगवान सिंह ठाकुर एडवोकेट के द्वारा न्यायालय प्रांगण के अंदर बेसहारा लड़की भारती पटेल उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम ढोंढा के साथ न्यायालय प्रांगण के अंदर खदेड़ खदेड़ कर मारपीट की गई कुछ अधिवक्ताओं ने भगवान सिंह ठाकुर के बुरी हरकत को देखते हुए बीच-बचाव करने का प्रयास किए लेकिन इस तरह से एक लड़की को खुलेआम मारपीट करना कहाँ तक उचित है। क्या अधिवक्ता के द्वारा उस बेसहारा लड़की के साथ इस कदर की गई मारपीट पर कार्यवाही की जाएगी।
एक ओर यह भी मान लिया जाय कि उस लड़की की कोई गलती रही होगी, फिर भी सरेआम इस कदर मारपीट करने का आखिर अधिकार किसने दिया।या यह तो नही की वे एक वकील है,और न्यायालय परिसर में जो जी चाहे वह कर सकते है?इस मामले में उनके खिलाफ कार्यवाही करने के साथ स्वयं माननीय न्यायालय संज्ञान ले और उचित कार्यवाही करे।
गौरतलब है कि ऐसे सीनियर अधिवक्ता को यह सब करना शोभा नही देता। वहीं क्या अब उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी या नहीं?
मिली जानकारी अनुसार यह घटना दिनांक 5 मई 2022 को लगभग शाम 4:00 बजे का है। जब बेसहारा लड़की कुछ समस्याओं को लेकर अधिवक्ता के पास गई थी जिसके बाद अधिवक्ता भगवान सिंह ठाकुर द्वारा उस लड़की की बुरी तरह से खुलेआम गुंडागर्दी दिखाते हुए मारपीट की गई।लोगो ने वायरल वीडियो में एक बेसहारा लड़की से इस कदर मारपीट को देेेख निंदा कर रहे है।हालांकि इस वायरल वीडियो की पुुष्टि पंचायती संवाद नही करता है।
Leave a comment