डिंडौरी (संवाद)। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में नाबालिग युवती को भगा ले जाने वाले प्रेमी के साथ मारपीट और उसके प्रायवेट पार्ट को काटकर उसकी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या का आरोप नाबालिग बेटी के माता पिता पर है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला डिंडौरी जिले के अमरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के बरसिंघा गांव का है। जहाँ बीते 15 मार्च को पड़ोस में रहने वाला युवक अरविंद बनवासी नाबालिग लड़की को अपने साथ भगा ले गया था। जिसके बाद नाबालिग बेटी के माता पिता सहित परिजन ने दोनों को खोज निकाला था। आरोप है की उन्होंने अरविंद के साथ जमकर मारपीट की और इसी मारपीट के दौरान अरविंद के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आने की वजह से इलाज के दौरान आज शनिवार को देर रात उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक अरविंद नाबालिग लड़की से प्रेम करता था और वह नाबालिक को 3 दिन पहले अपने साथ भगाकर ले गया था। बहरहाल पुलिस ने अरविंद से मारपीट के आरोप में नाबालिग युवती के माता पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।