
नम आंखे लिए वार्ड नंबर 9 के लोंगो के बीच पहुंची निवर्तमान अध्यक्ष कंचन खट्टर,मतदाताओं से मांगा आशीर्वाद

उमरिया (संवाद)।
नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर उमरिया नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 9 में भाजपा पार्टी की तरफ से पार्षद पद की उम्मीदवार श्रीमती कंचन खट्टर आज अपने नम आंखों को लेकर अपने वार्ड नंबर 9 के लोंगो और मतदाताओं के बीच पहुंची है। और मतदाताओं से उनका समर्थन और आशीर्वाद मांगा है।
नगरीय निकाय चुनाव के तहत जहां आज 4 जुलाई को जहां चुनावी शोरगुल थम जाएगा, वहीं 2 दिन बाद 6 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। लगातार बीते 10 दिनों से चल रहे चुनाव प्रचार में लगातार वार्ड नंबर 9 से भाजपा उम्मीदवार श्रीमती कंचन खट्टर को समर्थन मिल रहा था, उनके लिए उनके घर के लोग और समर्थकों के द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा था। लेकिन आज अंतिम दिन वे स्वयं चुनाव प्रचार में निकलकर नम आंखों से वार्ड नंबर 9 के निवासियों के घर-घर जाकर अपने और भाजपा के लिए समर्थन मांगा है। वे अपने घर से पैदल अपने घर के लोंगो और समर्थकों के साथ पाली रोड से होते हुए गांधी चौक इसके बाद बिनोवा मार्ग होकर पूरे वार्ड नंबर 9 के मतदाताओं के घर-घर जाकर उनसे आशीर्वाद मांगा है।

बता दे कि इसके कुछ दिनों पहले श्रीमती कंचन खट्टर के पति स्व सूरज खट्टर का अचानक निधन हो गया था।उस दौरान जहां खट्टर परिवार के ऊपर एक दुख का पहाड़ टूट पड़ा था। वही आज भी शहर के लोंगो को इस दुखद घटना पर भरोसा नही हो रहा है। जिसके बाद आज भी खट्टर परिवार उस क्षण से उबर नही पाया है।
चूंकि श्रीमती कंचन खट्टर इसके पहले प्रत्यक्ष प्रणाली से हुए चुनाव में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रही है,और इस बार के चुनाव में पार्षदो के द्वारा अध्यक्ष चुना जाएगा इसलिए वे अबकी बार अपने निवास वाले वार्ड नंबर 9 से भाजपा पार्टी से पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में है।
Leave a comment