नपा CMO के ऊपर पार्षदों ने लगाया भारी भ्रस्टाचार और गड़बड़ी करने का आरोप,कलेक्टर से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग

0
1169

उमरिया (संवाद)। जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद उमरिया के सीएमओ के द्वारा भारी भ्रष्टाचार और गड़बड़ी किए जाने का आरोप नगरपालिका के ही पार्षदों ने लगाया है। पार्षदों का कहना है कि सीएमओ के द्वारा 1-1 लाख रुपए की खरीदी और अन्य कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वही पार्षदों के द्वारा अपने वार्डों में जनता की जरूरत और मांग अनुसार निर्माण और मूलभूत कार्यों के लिए सीएमओ से बात की जाती है तो वह तानाशाही रवैया अपनाते हुए पार्षदों के किसी भी काम को नहीं करती है। सीएमओ की कार्यप्रणाली से परेशान होकर पार्षदों ने जिले के कलेक्टर को एक लिखित शिकायत देकर कार्यवाही करने की मांग की है।

कलेक्टर केडी त्रिपाठी को पार्षदों के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया कि नगर पालिका की सीएमओ श्रीमती ज्योति सिंह एवं उपयंत्री देव कुमार गुप्ता के द्वारा अपने से ही लेखा नियमों के विपरीत घटिया तथा अधिक दरों पर एसी, गीजर, आरो, सीमेंट की कुर्सी, ट्री गार्ड, डस्टबिन कार्टून, डस्टबिन, सैनिटाइजर, मास्क, सीसीटीवी कैमरा, ब्लीचिंग पाउडर, विद्युत सामग्री, जल प्रदाय सामग्री, विसर्जन कुंडों का निर्माण आदि में व्यापक पैमाने का भ्रष्टाचार किया गया है। इनके द्वारा एक 1-1लाख के अंदर खंड खंड कर फाइलें तैयार की जाती हैं एवं सामग्री क्रय की जाती है। उक्त क्रय एवं निर्माण का कार्य माह में सिर्फ दो बार ही किया जाता है। क्रय की कार्यवाही के विषय अलग-अलग होने चाहिए। नवीन लेखा नियम 2018 के अनुसार खंड खंड कर स्वीकृति नहीं दी जानी चाहिए तथा एक लाख के अंदर के कार्य माह में सिर्फ दो ही बार किया जाना चाहिए। क्रय की गई कार्यवाही नियम विरुद्ध प्रतीत होती है।

इसके अलावा मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा 20 20 हजार रुपए के 5 से अधिक बार भुगतान किए गए हैं। इनके द्वारा शासन के नियमानुसार निर्धारित निविदा समिति का पालन नहीं किया जा रहा है। ₹1 लाख के अंदर की खरीदी के लिए निविदा निकाली जाती है। लेकिन इसके लिए टेबल टेंडर कराकर प्रतिस्पर्धा के बगैर कार्य और खरीदी कर ली जाती है। इसके अलावा ऐसे कई तमाम बिंदुओं को लेकर पार्षदों ने जिले के कलेक्टर केडी त्रिपाठी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है। पार्षदों ने अपने शिकायती पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि सीएमओ श्रीमती ज्योति सिंह के द्वारा पूर्व में अपने पदस्थापन स्थलों में भी भ्रष्टाचार किया है जिसकी जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here