नपा इंजीनियर के खिलाफ NDPS एक्ट में एफआईआर दर्ज,ऑटो चालक और इंजीनियर का हाई वोल्टेज ड्रामा का VIDEO सोशल मीडिया में वायरल

Editor in cheif
2 Min Read
शहडोल (संवाद)। जिले की महत्वपूर्ण नगर पालिका परिषद धनपुरी में पदस्थ एक इंजीनियर की नशे में धुत होकर 20 सड़क पर ऑटो चालक और उसके बीच हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इंजीनियर को समझाइश दी दी है लेकिन तलाशी के दौरान इंजीनियर की जेब से गांजे की पुड़िया जप्त की गई है जिस पर पुलिस ने इंटीरियर के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हालांकि इस दौरान इंजीनियर के द्वारा बहुत सारे प्रयास किए गए कि उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं होने पाए। इसके साथ ही उनके बचाव में भी कई लोग सामने आए जिसमें सत्ताधारी दल के नेता भी शामिल रहे हैं। लेकिन किसी का दबाव और प्रयास काम नहीं आया और आखिरकार इंजीनियर के द्वारा किए गए हाई वोल्टेज ड्रामा और उनकी जेब से मिली गांजे की पुड़िया मामले में धनपुरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
नगर पालिका धनपुरी में पदस्थ इंजीनियर सिद्धार्थ सोनी और ऑटो चालक के साथ बीच सड़क पर हुए हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर यह अंदाजा लगा सकता है कि एक इंजीनियर जैसे पद पर पदस्थ होने के बाद किस कदर इंजीनियर साहब बीच सड़क पर नशे से धुत होकर ऑटो चालक के साथ ड्रामा कर रहे हैं। इतना ही नहीं ताज्जुब तो तब हुआ जब उनकी जेब से गांजे की पुड़िया बरामद की गई है।
इस मामले में कोतवाली प्राभारी संजय जायसवाल ने बताया कि वायरल वीडियो और पूछताछ के आधार पर सिद्धार्थ सोनी के पास से गांजा की पुड़िया पाए जाने की पुष्टि हुई है। इसके बाद उनके खिलाफ 8/27 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब जल्द ही इंजीनियर की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *