अनूपपुर (संवाद)। बीते शुक्रवार की दोपहर 11 बजे के लगभग जैतहरी थाना के अन्तर्गत ग्राम रोहिलाकछार के पास सोननदी में मछली मारने गये दो युवक नांव पलटने से डूब गए थे, जिसमें एक व्यक्ति बालाराम तैरकर बाहर निकल आया लेकिन एक व्यक्ति डूब गया। जिसकी सूचना जैतहरी थाना से दिए जाने पर डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेण्ट के निर्देश पर एसडीआरएफ एवं होमगार्ड अनूपपुर की रेस्क्यू टीम द्वारा शुक्रवार की शाम एवं शनिवार की सुबह सोननदी तलाश की गई।
