नगर मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में युवाओं ने यातायात और विद्युत विभाग के अधिकारियों से की मुलाकात,नगर में यातायात और विद्युत व्यवस्था रहे सुचारू

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद) । जिला मुख्यालय के उमरिया शहर में यातायात व्यवस्था और विद्युत व्यवस्था के मद्देनजर आज भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में युवाओं ने यातायात कार्यालय पहुंचकर यातायात प्रभारी से मुलाकात की वहीं विद्युत कार्यालय पहुंचकर विद्युत विभाग के संभागीय अभियंता से मुलाकात कर शहर में विद्युत व्यवस्था का हाल जाना है।
जानकारी के मुताबिक भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष नीरज चंदानी के नेतृत्व में युवाओं ने यातायात थाने पहुंचकर यातायात  विभाग के द्वारा थाने के सामने टू व्हीलर की चेकिंग के दौरान शहर के रहवासियों को होने वाली परेशानी के संबंध में चर्चा की गई। जिस पर यातायात प्रभारी शरद श्रीवास्तव ने बताया कि किसी को भी परेशान नहीं किया जा रहा है, यह महज रूटीन चेकिंग है।  जिसको लेकर यातायात विभाग निरंतर यह प्रयास करता रहता है कि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना या अनहोनी ना हो, इसके लिए यातायात विभाग समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाता है।
वहीं युवाओं ने विद्युत विभाग पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की है कि आने वाले समय में बरसात का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में जहां एक ओर गर्मी से उमस बढ़ेगी, वहीं इस दौरान शहर में विद्युत की आपूर्ति बाधित ना हो इसके लिए जो भी विभाग पहले से तैयारी या जो भी मेंटेनेंस के कार्य हो उसकी तैयारी कर ले। हालांकि विभाग ने इस बात पर पूरी तरह से आश्वस्त किया है कि जो भी मेंटेनेंस आदि के कार्य होते हैं उसे विभाग द्वारा समय रहते पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा उनका  पूरा प्रयास होगा कि शहर में विद्युत व्यवस्था और आपूर्ति बाधित नही हो। लेकिन फिर भी किन्ही कारणों से बिजली आपूर्ति में समस्या उत्पन्न होती है तो, इस पर युवाओं ने कहा कि जो भी सहयोग उनसे चाहिए वह पूरी तरह से तैयार हैं जहां भी जरूरत होगी वे पूरी तन्मयता के साथ खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष नीरज चंदानी के साथ जिला महामंत्री दीपक छत्तवानी, नगर मंडल महामंत्री आशीष राय, विक्रम सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कोल, विनय मिश्रा, विष्णु भारती, राहुल गौतम, सुशील प्रजापति, लवकुश बर्मन, सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक सुजीत सिंह भदौरिया,भूपेंद्र रौतेल, शिवम असाटी,शुशील गौतम सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *