नगरीय निकायो के आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए वार्डो के आरक्षण के संबंध में बैठक,इधर ग्रीष्मकालीन हैण्डबॉल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि नगरीय निकायों के आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत विगत समय मध्यप्रदेश नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओ के लिए वार्डो का आरक्षण ) नियम 1994 के प्रावधानो के तहत विहित प्राधिकारी अर्थात जिला कलेक्टर के द्वारा आरक्षण किया जाकर उक्त नियम 1994 के नियम 7 (2) के प्रावधानो के अंतर्गत मध्यप्रदेश राजपत्र मे अधिसूचना प्रकाशित की गई है।
मप्र नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 11 एवं मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 (क) के अनुसार एसे नगरीय निकाय जहां अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के लिए 50 प्रतिशत या उससे कम स्थान आरक्षित है वहां यथा संभव निकटतम रूप से कुल स्थानों की संख्या के 25 प्रतिशत स्थान अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए जायेंगे तथा ऐसे आरक्षण के लिए चक्रानुक्रम की रीति की व्यवस्था है । नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के दृष्टिगत वार्डो का आरक्षण के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए है । इस संबध में बैठक 22मई को प्रातः 11 बजे से आहूत की गई है।
इधर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया द्वारा स्टेडियम ग्राउण्ड में 20 मई से 20 जून तक आयोजित होने वाले ग्रीष्मकालीन हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।  प्रत्येक दिवस सुबह 6 बजे से 8 बजे तक सायंकाल 5 से 7 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी खिलाडि़यों को निशुल्क खेल सामग्री एवं भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को टी-शर्ट निक्कर संघ के द्वारा निशुल्क प्रदान की जाएगी तथा उन्हें राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया जाएगा जिसमें वह अपने परिवार के साथ साथ अपने जिले का एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकें,  इसके पूर्व उमरिया के कई खिलाडि़यों ने राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर पदक प्राप्त करके उमरिया को गौरवान्वित किया है । प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए जिला हैंडबॉल संघ के प्रशिक्षक आकाश बर्मन , दुर्गेश साहू एवं शिव प्रताप पाल से संपर्क किया जा सकता है। प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए जिले के समस्त खिलाडि़यों ने हैंडबॉल संघ के जिला अध्यक्ष राकेश बर्मन जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र हार्डिया,क्रीडा अधिकारी शेख सलीम ने  सभी छात्र छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है जिससे वह इस प्रशिक्षण योजना का लाभ लेकर अपने विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन कर सकें। प्रशिक्षण शिविर जिला हैंडबॉल संघ एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वधान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें खिलाडि़यों को राज्य शासन से प्राप्त होने वाली सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।
Photo:google
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *