◆ एक ओर हो रही कार्रवाई तो दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक को चुनौती दे रहे जुआंरी
मोहम्मद शकील शहडोल। जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा नए-नए तरीकों से अपराध और अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है l लेकिन बंडी और लखवारिया के जंगलों में इन दिनों 52 पत्तों के खिलाड़ियों का मेला लगा रहता है l जिस पर देखा जाए तो पुलिस अधीक्षक के द्वारा तरह-तरह के अपराधिक गतिविधियों में लिप्त मादक पदार्थ विक्रेताओं सूदखोरों जैसे अपराधों पर अंकुश लगा रहे हैं l तो वहीं पुलिस अधीक्षक के मंसूबों पर पानी फेर रहे इन जुआरियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए बताया जाता है कि तीन की तिगड़ी सिंडिकेट बनाकर जुए का व्यापार संचालित कर रहे हैं l जिस पर शहडोल से लेकर पाली नरोजाबाद खैराहा धनपुरी और आसपास के क्षेत्र के जुआरी भी शिरकत दे रहे हैं l जिस पर प्रतिदिन बड़े पैमाने पर जुआ का फड़ संचालित किया जा रहा है l
लौकेश संजू महेश की तिगड़ी संचालित कर रही जुए का फड
बताया जाता है कि बंडी और लखबरिया के जंगलों में इन दिनों कहीं घोड़ी तो कहीं 52 पत्तों के सहारे जुएं का फड़ संचालित किया जा रहा है जिस पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे प्रतिदिन सैकड़ों घर बर्बाद हो रहे हैं और यह जुए के कारोबारी मालामाल हो रहे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन लाखों के जुए में नाल की वसूली की जा रही है l बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह खेल खेला जाता है l उस जगह से लेकर 500 मीटर की दूरी तक कई चौकीदारों को भी लगाया जाता है जिन्हें प्रतिदिन 300 से 500 की मजदूरी भी जा रही है लेकिन यह 3 और 5 के खेल में कितने घर बर्बाद हो रहे हैं l महोदय और यह तिगड़ी खुलेआम शहडोल जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं या फिर यह भी कहा जा सकता है कि तरह तरह की जा रही कार्रवाई को कड़ी चुनौती दे रही है l जो प्रतिदिन खेल खिला रहे हैं क्या इन पर भी होगी कार्रवाई या फिर ऐसा ही बर्बाद होगा l लोगों का आशियाना क्या ऐसे ही बुलंद रहेंगे इनके हौसले या इन पर भी होगी कार्रवाई l