दो आदिवासी चचेरी बहनों के साथ गैंगरेप, घटना के 25 दिन बाद सोशल मीडिया में वीडियो वायरल,,पुलिस में मुकदमा दर्ज

Contents
रीवा (संवाद)। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें दो आदिवासी चचेरी बहनों के साथ गैंगरेप किया गया है। मामला 25 दिन पुराना बताया जा रहा है। 25 दिन बाद सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में आया है। पुलिस ने साथ नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की है। हालांकि पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, 2 आरोपी की तलाश कर रही है।घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत दो आदिवासी चचेरी बहने उम्र 14 साल और 16 साल भाजी और लकड़ी लेने जंगल की तरफ गई थी। जहां आरोपियों ने पहले उन दोनों बहनों के साथ छेड़छाड़ की। उनके द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने बारी-बारी से दोनों के साथ गैंगरेप किया है। आरोपियों के द्वारा दोनों बहनों को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी, जिससे वह डरकर इस मामले को किसी से नहीं बता की। 25 दिन बाद इस मामले का खुलासा हो सका है।पुलिस ने बताया कि आरोपी युवकों के द्वारा ही दोनों लड़कियों के साथ गैंगरेप करने के दौरान अपने मोबाइल से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया था जो की 25 दिन बाद उन्हीं के द्वारा इस घिनौने कृत का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर दिया है। पुलिस ने वायरल वीडियो संज्ञान लेकर संबंधित युवती और उनके परिजनों से संपर्क किया तब जाकर पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सका है। मामले का 25 दिन बाद हुए खुलासे और सोशल मीडिया पर आया घिनौना वीडियो के बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए इस मामले में सात आरोपी बनाए हैं जिनमें से पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ धारा 342, 376 (डी), 506 सहित 5/6 पाक्सो एक्ट, एवं आईटी एक्ट की धारा 66(ई), 67 एवं 67 (ए) के तहत मामला दर्ज कर पूरे पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।
Leave a comment