– महारानी लक्ष्मीबाई की चित्र बनाकर व शौर्य गाथा गाकर किया नमन कहा देशवासियों के लिए है प्रेरणा
उमरिया (संवाद) उमरिया जिले की सक्रिय युवा टीम उमरिया के द्वारादेशभक्ति, साहस एवं शौर्य की प्रतिमूर्ति वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी को बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि युवा टीम उमरिया के द्वारा विगत दिनों से कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी आज दिन शनिवार को रानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष पर उनकी चित्र पटल पर माल्यार्पण ,पुष्पर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया गया। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने स्वतंत्रता की ऐसी अलख प्रज्ज्वलित की, जिसने संपूर्ण राष्ट्र को जागृत कर दिया। आप अनंतकाल तक महिला सशक्तिकरण की प्रेरणास्रोत बनकर बेटियों को आगे बढ़ने की राह दिखाएंगी।
बलिदान दिवस पर टीम सदस्य अंजना सिंह के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जी के चित्र भी बनाया गया। एवं छात्राओं के द्वारा शौर्य गाथा गा कर नमन किया गया।
उन्होंने बताया कि चित्र एवं शौर्य गाथा गाने वाले प्रतिभागियों को युवा टीम उमरिया के द्वारा मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।

भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थ में आदर्श वीरांगना थीं। सच्चा वीर कभी आपत्तियों से नहीं घबराता है। प्रलोभन उसे कर्तव्य पालन से विमुख नहीं कर सकते। उसका लक्ष्य उदार और उच्च होता है। उसका चरित्र अनुकरणीय होता है। अपने पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वह सदैव आत्मविश्वासी, कर्तव्य परायण, स्वाभिमानी और धर्मनिष्ठ होता है। ऐसी ही थीं वीरांगना लक्ष्मीबाई। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को नमन करते समय समाजसेवी हिमांशू तिवारी ,करन बैगा,ज्योति विश्वकर्मा,प्रेरणा तिवारी,नीलम राधा,लष्मी अंजना ,गीता अंकिता निशा संजना सिंह,सुभी सिंह,सिद्धि तिवारी एवं सभी उपस्थित रहे।