– 6 सीटों में हुए चुनाव में 2 में कांग्रेस, 2 भाजपा, 1 बहुजन और 1 अन्य के खाते में
दूसरे चरण के मतदान के बाद तय होगा जिला पंचायत का अध्यक्ष, दूसरे चरण में शेष 4 सीटों पर मतदान 1 जुलाई को,

उमरिया (संवाद)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई को सम्पन्न कराया जाएगा। दूसरे चरण के चुनाव में उमरिया जिले की शेष 4 जिला पंचायत सदस्य की सीटों सहित जनपद मानपुर अंतर्गत सभी पंचायतो में पंच, सरपंच,जनपद सदस्य और जिला पंचायत के सदस्य के लिए मतदान किया जाएगा। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के क्रमांक 1,2,3 और 4 शामिल है।
इसके पहले प्रथम चरण के चुनाव 25 जून को हो चुके है जिसमे जिला पंचायत सदस्य की 5, 6,7,8,9 और 10 में चुनाव सम्पन्न करा लिया गया है।इसके अलावा जनपद पंचायत करकेली और जनपद पंचायत में पंच, सरपंच,जनपद सदस्य का चुनाव हो चुका है।
मानपुर की 4 सीटों के चुनाव के बाद तय होगा जिला पंचायत अध्यक्ष
जिला पंचायत उमरिया का अध्यक्ष पद अनारक्षित (महिला) के लिए आरक्षित है। जिसके लिए पहले चरण में हुए 6 सीटों पर मतदान और मतगणना उपरांत आए रुझान के अनुसार जीतने वाले प्रत्याशियों में कोई भी अनारक्षित महिला वर्ग से नहीं है। हालांकि वार्ड नंबर 8 और 9 से अनुसूचित जनजाति की महिला ने जीत हासिल की है। वही 1 जुलाई को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में मानपुर जनपद क्षेत्र में आने वाली जिला पंचायत सदस्य के 1 से 4 नंबर के वार्ड शामिल हैं। जिसमें कई प्रमुख चेहरे शामिल हैं।
जिला पंचायत वार्ड नंबर 1 की बात करें तो यहां से चिल्हारी के बलवंत सिंह लल्लू की बहू श्रीमती अंजू सिंह/ जितेंद्र सिंह, अमरू कोल/लालमन कोल और ओम नारायण अन्नू सिंह/राजेंद्र प्रताप सिंह शामिल है।
इसी तरह जिला पंचायत सदस्य के वार्ड नंबर 2 की बात करें तो इस वार्ड में श्रीमती सावित्री/मौजी लाल चौधरी प्रमुख है।
वही वार्ड नंबर 3 की बात करें तो इसमें श्रीमती राधा देवी/ राम किशोर चतुर्वेदी का नाम प्रमुख है।
इसी तरह जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 पर नजर डालें तो इस वार्ड में श्रीमती सावित्री सिंह/कुलंजन सिंह प्रमुख हैं।
Leave a comment